Punjab Election 2022: संयुक्त समाज मोर्चा ने 17 और उम्मीदवार मैदान में उतारे, जानिए किसे कहां से दिया मौका

पंजाब विधानसभा चुनाव के बीच संयुक्त समाज मोर्चा ने आज लुधियाना में प्रेस वार्ता की। इस दौरान नेताओं ने 17 उम्मीदवारों की सूची जारी की। इस बीच नेता प्रेम सिंह ने कहा कि अगली सूची कुछ दिनों में जारी कर दी जाएगी।

चंडीगढ़. किसान आंदोलन से राजनीतिक पार्टी बनाने वाले संयुक्त समाज मोर्चा ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए 17 नए उम्मीदवारों की सूची जारी की कर दी है। पंजाब विधानसभा चुनाव के बीच संयुक्त समाज मोर्चा ने आज लुधियाना में प्रेस वार्ता की। इस बीच नेता प्रेम सिंह ने कहा कि अगली सूची कुछ दिनों में जारी कर दी जाएगी।  उन्होंने कहा कि कुल 70 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। जिसमें से दस उम्मीदवार चढ़ूनी समूह से होंगे।

यह उम्मीदवार किए घोषित

Latest Videos

  1. जीरा से मेघराज रल्ला
  2. धर्मकोट से हरप्रीत सिंह
  3. बुढलाडा से कृष्ण चौहान
  4. निहाल सिंह वाला से गुरदित्ता सिंह
  5. डेरा बस्सी से नवजोत सिंह सैनी
  6. लहिरागागा से सतवंत सिंह खंडेबाद
  7. राजपुरा से हरविंदर सिंह हरपाल पुर
  8. बाबा बकाला से गुरनाम कौर
  9. तलवंडी साबो से सुखजीत सिंह बराड़
  10. अमृतसर पश्चमी से अमरजीत सिंह आसल
  11. रोपड़ से दविंदर सिंह रोडेमाजरा
  12. अमृतसर (पूर्वी) से अपार सिंह रंधावा
  13. पटियाला देहाती से धर्मेंद्र शर्मा
  14. नकोदर से मनदीप सिंह
  15. शामचोरासी से ठेकेदार भगवान दास
  16. डेरा बाबा नानक से जगजीत सिंह कलानौर
  17. खेमकरण से मास्टर दलजीत सिंह

चढ़ूनी हरमिंदर साहिब में जाकर टिकटें देंगे
वहीं संयुक्त संघर्ष पार्टी के प्रधान किसान नेता गुरनाम चढ़ूनी ने 9 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। इस दौरान गुरनाम चढ़ूनी ने कहा कि एक-दो दिनों में पार्टी का दसवां उम्मीदवार भी घोषित कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि सभी उम्मीदवारों को अमृतसर में हरमिंदर साहिब में जाकर टिकटें देंगे, ताकि लोगों को भरोसा हो सके कि उम्मीदवार सही ढंग से काम करेंगे।

यह उम्मीदवार किए घोषित

  1. समाना से रछपाल सिंह जौड़ा माजरा
  2. फतेहगढ़ साहिब से सर्बजीत मक्खन
  3. नाभा से गुरिंदर कुमार बिट्‌टू
  4. गुरदासपुर से इंद्रपाल
  5. शाहकोट से डॉक्टर जगतार सिंह
  6. अजनाला से चरनजीत गालिब
  7. दिड़बा से मालविंदर सिंह
  8. दाखा से हरप्रीत सिंह मक्खू
  9. संगरूर से जगदीप सिंह मिंटू तूर

Share this article
click me!

Latest Videos

तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal