
पटियालाः पंजाब चुनाव 2022 (Punjab Election 2022) में पटियाला (Patiala) शहरी अब आप (AAP) उम्मीदवार अजीत पाल सिंह (Ajit Pal Singh) के कब्जे में आ गई है। अजीत ने 2017 में रिकॉर्ड 50 हजार वोट से जीत दर्ज करने वाले कांग्रेस (Congress) के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder SIngh) को मात दी है। पहली बार चुनाव लड़ने वाले आम आदमी पार्टी के अजीत पाल ने उन्हें 13 हजार वोट से हराया है। पटियाला शहरी से कैप्टन क्यों हार गए, ये हैं वो 5 मुख्य कारण...
1 - कैप्टन को आम आदमी तो क्या उन्हें उनके विधायक तक नहीं मिल नहीं पाते थे। वह लगातार अपने महल या फिर फार्म हाउस में रह रहे थे। वहां से सरकार चलाते रहे। इस वजह से उनका बड़ा विरोध था।
2 - कांग्रेस के सीएम पद से हटा दिए गए यह भी उनके लिए एक झटका था। क्योंकि जिस तरह से उन्हें हटाया गया, इससे उनकी मतदाता के बीच छवि कमजोर हुई। इसका भी परिणाम था कि मतदाता कैप्टन के खिलाफ हो गए।
3 - भाजपा के साथ जाना भाजपा के साथ जाने पर भी उनका विरोध हो रहा था। क्योंकि पटियाला में किसान आंदोलन का काफी असर रहा है। जब कैप्टन भाजपा के साथ गए तो मतदाता विरोध में आ गए।
4 - सेहत खराब रही, जोरदार प्रचार नहीं चला पाए। कैप्टन की सेहत खराब हो रही है। वह अपना चुनाव प्रचार बहुत जोर से नहीं चला पाए। प्रचार की कमान उनकी बेटी ने संभाल रखी थी। यह भी एक कारण रहा कि वह मतदात को अपनी ओर नहीं जोड़ पाए।
5 - सत्ता विरोधी लहर कांग्रेस में सीएम के पद पर रहते हुए उनके खिलाफ सत्ता विरोधी लहर थी। हालांकि उन्हें बाद में सीएम पद से हटा दिया गया था, लेकिन वह मतदाता के बीच में पनन रहे सत्ता विरोधी लहर को खत्म नहीं कर पाए।
Punjab Election 2022 Result के लाइव अपडेट के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।