पंजाब: 11 जून से गायब था परिवार, कम पानी हुआ तो नहर में दिखी कार-फूल चुकी थी पति-पत्नी, बेटा-बेटी की लाश

Published : Jul 22, 2022, 07:06 PM ISTUpdated : Jul 22, 2022, 07:26 PM IST
पंजाब: 11 जून से गायब था परिवार, कम पानी हुआ तो नहर में दिखी कार-फूल चुकी थी पति-पत्नी, बेटा-बेटी की लाश

सार

पंजाब के फरीदकोट में नगर में गिरी कार से एक ही परिवार के चार लोगों के शव मिले हैं। सभी लोग एक महीने से अधिक समय से लापता थे। इस संबंध में पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी।  

चंडीगढ़। पंजाब के फरीदकोट के सरहिंद फीडर नहर में गिरी कार में एक ही परिवार के चार लोगों के शव मिले हैं। सभी लोग 11 जून से लापता थे। मृतकों की पहचान 36 साल के भरमजीत सिंह, 35 साल की उनकी पत्नी रूपिंदर कौर, 12 साल की बेटी और 10 साल के बेटे के रूप में हुई है। भरमजीत सिंह फरीदकोट के भाग सिंह कॉलनी में रहते थे। चारों लोग 11 जून को अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में गए थे। इसके बाद से वे लापता थे। शुक्रवार को नहर का पानी कम होने पर राहगीरों ने कार देखा। कार को नहर की तली से निकाला गया। परिवार के चारों लोगों के शव कार के अंदर थे। 

यह भी पढ़ें- मनीष सिसोदिया के बचाव में उतरे अरविंद केजरीवाल, कहा- सुनो सावरकर की औलाद, हम जेल से नहीं डरने वाले

रूपिंदर के पिता ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट
रूपिंदर के पिता महिंदरपाल सिंह ने पुलिस थाने में जाकर 15 जून को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आईपीसी की धारा 346 के तहत पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। महिंदरपाल ने पुलिस को बताया था कि उनकी बेटी रूपिंदर ने उन्हें फोन पर बताया था कि वे लोग अमृतसर से फरीदकोट लौट रहे हैं। इसके बाद उसका फोन स्विचऑफ हो गया। उन्होंने जब अपने दामाद को फोन किया तो उसका भी फोन स्विचऑफ था। डीएसपी जसमीत सिंह ने कहा कि मौत के कारण की जांच की जा रही है। शव बहुत अधिक गल गए थे। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

यह भी पढ़ें-  इधर SC से राहत, उधर सन्यास की घोषणा: जानिए कौन होगा पूर्व सीएम येदियुरप्पा का उत्तराधिकारी...

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

डेढ़ करोड़ की लॉटरी लगते ही डरकर क्यों भागा मजदूर कपल? पुलिस को देनी पड़ी सिक्यूरिटी
पत्नी के मर्डर केस में 4 साल बाद प्रोफेसर गिरफ्तार, बेटी का एक टेस्ट बना गेमचेंजर सबूत