4 शादियां कर चुके पिता ने रचा ऐसा ड्रामा कि अपने ही बेटे को कर लिया अगवा, पुलिस भी नहीं समझ सकी चाल

Published : Jun 09, 2020, 05:45 PM IST
4 शादियां कर चुके पिता ने रचा ऐसा ड्रामा कि अपने ही बेटे को कर लिया अगवा, पुलिस भी नहीं समझ सकी चाल

सार

कपूरथला, पंजाब में एक अलग ही तरह का मामला सामने आया है। जिसको सुनकर हर कोई हैरान है। जहां एक पिता ने अपने ही बेटे को अगवा कर गायब कर दिया। फिर पुलिस के पास जाकर शिकायक की उसका बेटे का किसी ने अपहरण कर लिया  है।  

कपूरथला, पंजाब में एक अलग ही तरह का मामला सामने आया है। जिसको सुनकर हर कोई हैरान है। जहां एक पिता ने अपने ही बेटे को अगवा कर गायब कर दिया। फिर पुलिस के पास जाकर शिकायक की उसका बेटे का किसी ने अपहरण कर लिया  है।

पुलिस ने ड्रामे का किया पर्दाफाश
दरअसल, कपूरथला के रहने वाले आरोपी जगजीत सिंह ने 2 जून को पुलिस को फोन कर कहा था कुछ व्यक्तियों ने उसके 17 साल के बेटे मनप्रीत सिंह को अगवा कर लिया है। पुलिस ने उक्त लोगों को गिरफ्तार किया तो सच्चाई कुछ और ही निकली और ड्रामा रचने वाले व्यक्ति की झूठी कहानी का पर्दाफाश कर दिया। बता दें कि आरोपी बच्ची की मां से पैसे ऐंठने चाहता था।

पिता ने गायब किया तो मामा के पास रहा बेटा
पीड़ित बच्चे मनप्रीत ने बताया कि उसके पिता ने उसे मारपीट करके मामा के घर फगवाड़ा भगा दिया था। वह एक सप्ताह वहां पर रहा और मेरे मामा ने मां को फोन कर सारा मामला बता दिया था कि वह उनके पास सुरक्षित आप चिंता नहीं करना

पिता ने की हैं चार-चार शादियां
पुलिस ने इसके बाद आरोपी हिरासत में ले लिया है और बच्चे को मां के पास भेज दिया है। वहीं बच्चे ने पुलिस को कहा कि उसके पिता जगजीत सिंह के चार विवाह किए हैं। उसने कहा कि वह अपने मामे या मां के पास रहेगा।  


 

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Ex Wife ने फोन नहीं उठाया तो युवक ने दी जान, जानें क्या है पूरा मामला...
डेढ़ करोड़ की लॉटरी लगते ही डरकर क्यों भागा मजदूर कपल? पुलिस को देनी पड़ी सिक्यूरिटी