ओमिक्रॉन खतरे के बीच पंजाब सरकार का बड़ा फैसला: वैक्सीन नहीं लेने वाले सरकारी कर्मचारियों को नहीं मिलेगा वेतन

Published : Dec 22, 2021, 08:00 PM ISTUpdated : Dec 22, 2021, 08:16 PM IST
ओमिक्रॉन खतरे के बीच पंजाब सरकार का बड़ा फैसला: वैक्सीन नहीं लेने वाले सरकारी कर्मचारियों को नहीं मिलेगा वेतन

सार

पंजाब सरकार ने बुधवार को एक नोटिफिकेशन जारी किया किया है, जिसके तहत जिन कर्मचारियों को कोविड वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लगी है उनका वेतन रोक लिया जाएगा। जब तक कर्मचारी अपने दूसरे डोज का सर्टिफिकेट iHRMSवेबसाइट पर अपलोड करनी होगी। इसके बिना उनका वेतन नहीं बनेगा। 

चंडीगढ़. पंजाब में अगले साल यानि एक दो महीनों में विधानसभा चुनाव (punjab assembly election 2022) होने वाले हैं। ऐसे में राज्य सरकार कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है। इसलिए ओमिक्रॉन (Omicron) के खतरे और विधानसभा चुनाव को देखते हुए चन्नी सरकार (charanjit singh channi) ने बड़ा फैसला किया है। आदेश निकाला है कि  जिन कर्मचारियों का कोरोना वैक्सीनेशन नहीं हुआ, उनकी सैलरी रोक दी जाएगी। 

इस वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी जानकरी
दरअसल, पंजाब सरकार (punjab government) ने बुधवार को एक नोटिफिकेशन जारी किया किया है, जिसके तहत जिन कर्मचारियों को कोविड वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लगी है उनका वेतन रोक लिया जाएगा। जब तक कर्मचारी अपने दूसरे डोज का सर्टिफिकेट iHRMS वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी। इसके बिना उनका वेतन नहीं बनेगा। 

कर्मचारियों का नया साल हो सकता है खराब
सरकार के आदेश में कहा गया है कि आईएचआरएमएस पोर्टल पर सरकारी कर्मचारियों द्वारा दी गई जानकारी नहीं डालने वाले कर्मचारी की सैलरी नहीं मिलेगी। अगर किसी को डबल डोज नहीं लगा तो ऐसे में लापरवाह कर्मचारियों का नया साल खराब हो सकता है। क्योंकि जनवरी महीने में मिलने वाली उन्हें दिसंबर की सैलरी नहीं मिलेगी।

पंजाब में बना है ओमिक्रॉन वैरिएंट का खतरा
बता दें कि पंजाब में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट का खतरा बना हुआ है। बीते शुक्रवार को चंडीगढ़ में पहला ओमिक्रॉन संक्रमित पाया गया था।  इसके बाद पंजाब में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। चुनाव आयोग (Election commission) ने साफ कर दिया है कि सिर्फ उन्हीं कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी दी जाएगी, जिन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज लगाई हो। आयोग ने सरकार से साफ कह दिया है कि चुनावों में कर्मचारियों की कमी पड़ सकती है। इसलिए जल्द से जल्द सभी कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जाए।

इतने लोगों को लग चुकी है वैक्सीन
बता दें कि पंजाब में अभी तक 2 करोड़ 59 लाख 4 हजार 479 लोगों को कोविड वैक्सीन लग चुकी है। इनमें से 1 करोड़ 69 लाख 62 हजार 706 लोगों को फर्स्ट डोज लगी है, वहीं दूसरी डोज सिर्फ 89 लाख 41 हजार 773 लोगों की ही लगी है। 

यह भी पढ़ें-पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, चुनाव से पहले वैट के 40 हजार केस रद्द, व्यापारियों को मिलेगी राहत

इसे भी पढ़ें-Sacrilege in Golden Temple: CM चरणजीत ने की गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की निंदा, दिया जांच के आदेश

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Punjab: किसान मजदूर मोर्चा 5 दिसंबर को करेगा रेल रोको आंदोलन, 19 जिलों में होगा असर
Dharmendra का ये है पंजाब वाला वो घर, यहीं पर हीमैन का बीता था बचपन