पंजाब में लगा नाइट कर्फ्यू, स्कूल-कॉलेज, सिनेमा सब रहेंगे बंद, CM चन्नी बैठक में आज ले सकते हैं बड़े फैसले

 पंजाब में बढ़ते कोरोना केसों के बाद चन्नी सरकार ने राज्य में कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। राज्य में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक का कर्फ्यू लगाया गया है। इसके साथ ही स्कूलों और कॉलेजों को भी 15 जनवरी तक के लिए बंद किया गया है। 

चंडीगढ़। पंजाब में बढ़ते कोरोना केसों के बाद चन्नी सरकार ने राज्य में कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। राज्य में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक का कर्फ्यू लगाया गया है। इसके साथ ही स्कूलों और कॉलेजों को भी 15 जनवरी तक के लिए बंद किया गया है। पंजाब में अब रात 10 बजे से सुबह 5 बजे नाइट कर्फ्यू रहेगा। इमरजेंसी सेवाओं को छूट रहेगी। इसे अभी शहरों और कस्बों में लागू किया जाएगा।  

राज्य सरकार के मुताबिक, सिनेमाहॉल, जिम, रेस्टोरेंट और बार सिर्फ 50 फीसदी क्षमता के साथ चल सकते हैं। इसमें कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने वाले कर्मचारी ही काम कर सकते हैं। सरकारी, प्राइवेट कार्यालयों मेंदोनों डोज लेने वाले कर्मचारी ही जा सकते हैं। इसके अलावा, स्कूल-कॉलेज, यूनिवर्सिटी और कोचिंग सेंटर भी बंद कर दिए गए हैं। स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, स्विमिंग पूल और स्टेडियम भी बंद कर दिए गए हैं। एसी बसों में आधी ही सवारियां बिठाने के आदेश दिए गए हैं।  

Latest Videos

आगे की स्थिति को देखकर बढ़ाई जा सकती हैं पाबंदियां
पंजाब सरकार की ओर से बताया गया कि 'राज्य में रात 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। नाइट कर्फ्यू को फिलहाल 15 जनवरी तक लागू किया जा रहा है। इसके बाद आगे के हालात देखने के बाद निर्णय लिया जाएगा। स्कूल, कॉलेज समेत सभी शैक्षणिक संस्थानों को तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश दिया गया है। बाकी सार्वजनिक स्थलों पर भी पाबंदियां लागू की जा रही हैं। बता दें कि पंजाब सरकार ने सोमवार शाम कोरोनावायरस की तीसरी लहर को देखते हुए एक मीटिंग बुलाई गई थी।

पंजाब में तेजी से बढ़ रहा संक्रमण
पंजाब में 10 दिन में 1394 एक्टिव केस बढ़ गए हैं। 25 दिसंबर तक यहां 347 एक्टिव केस थे। सोमवार को 1741 एक्टिव केस हो गए। यानी 10 दिन में एक से बढ़कर 4.47 प्रतिशत पर संक्रमण दर पहुंच गई है। अब तक कुल 6,05,922 लोग कोरोना संक्रमित हुए और 16,651 मरीजों की मौत हुई है। मंगलवार सुबह पटियाला के सरकारी राजिंदरा अस्पताल में 22 एमबीबीएस स्टूडेंट्स और डॉक्टर कोरोना संक्रमित मिले। पटियाला जिले में सोमवार को 22 एमबीबीएस स्टूडेंट्स और डॉक्टरों समेत 143 केस मिले।

उत्तराखंड में New Year मनाने आए 28 पर्यटक कोरोना पॉजिटिव, 4 दिन बाद रिपोर्ट आई, तब तक घर लौट चुके सभी

नालंदा मेडिकल कॉलेज बना कोरोना का हॉट स्पॉट, 87 डॉक्टरों की रिपोर्ट पॉजिटिव

आर्यन ड्रग्स केस के बाद फिर चर्चा में कॉर्डेलिया क्रूज, एक क्रू मेंबर कोरोना पॉजिटिव से 2000 लोग शिप मे फंसे

बिहार में हाड़-मांस कंपा रही ठंड: पटना में 8वीं तक के सभी स्कूल हुए बंद, कोरोना से ज्यादा खतरनाक सर्द हवाएं!

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC