मूसेवाला की हत्या के बाद बैकफुट पर 'आप सरकार', कहा-ऑपरेशन ब्लूस्टॉर की बरसी तक हटाई थी VVIPs सुरक्षा

Punjab Government restored VVIPs Security cover पंजाब सरकार वीवीआईपी सुरक्षा के आदेश पर बैकफुट पर आ गई है। मान सरकार ने अदालत को बताया कि सुरक्षा में कटौती अस्थायी था। सात जून से सभी वीवीआईपी को पूर्व की भांति सुरक्षा बहाल कर दी जाएगी। 

Dheerendra Gopal | Published : Jun 2, 2022 12:36 PM IST / Updated: Jun 02 2022, 06:19 PM IST

चंडीगढ़। गायक सिद्धू मूसे वाला की गोली मारकर हत्या किए जाने के पांच दिन बाद पंजाब सरकार ने वीवीआइपी सुरक्षा को वापस (Punjab Government restored VVIPs Security cover) कर दिया है। आप सरकार ने कहा कि 420 से अधिक वीवीआईपी के लिए 7 जून से सुरक्षा कवर बहाल कर दिया जाएगा। आम आदमी पार्टी सरकार ने पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय को यह बताया है। न्यायालय पंजाब सरकार के पूर्व मंत्री ओपी सोनी की एक याचिका पर वीवीआईपी सुरक्षा की कटौती पर सुनवाई कर रहा था।

मूसेवाला की हत्या के बाद आप सरकार की आलोचना

Latest Videos

सिद्धू मूस वाला (Sidhu Moose wala) की हत्या के बाद से वीवीआईपी की सुरक्षा कम करने को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार (Punjab Government) की आलोचना हो रही है। चौतरफा घिरी मान सरकार अब सुरक्षा वापसी कर किसी तरह अपनी गलतियों से पीछा छुड़ाना चाह रही है।

ऑपरेशन ब्लूस्टार की बरसी के लिए सुरक्षा 

उच्च न्यायालय द्वारा सुरक्षा कवर में कटौती के सवाल पर, पंजाब सरकार ने कहा कि उसे 6 जून को ऑपरेशन ब्लूस्टार (Operation Blue star) की वर्षगांठ के लिए सुरक्षा कर्मियों की आवश्यकता थी क्योंकि जून 1984 में स्वर्ण मंदिर में आतंकवादियों को खत्म करने के लिए सैन्य कार्रवाई की गई थी। आतंकी उसका बदला ले सकते थे। 

बीजेपी ने केजरीवाल और पंजाब सरकार पर बोला हमला

आम आदमी पार्टी द्वारा अदालत को वीवीआईपी सुरक्षा वापसी के संबंध में जानकारी देने के बाद बीजेपी ने पंजाब की आप सरकार व अरविंद केजरीवाल पर यू-टर्न का आरोप लगाया है। बीजेपी ने कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त आम आदमी पार्टी लगातार यू-टर्न लेती रहती है। बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि केजरीवाल-मान की जोड़ी ने फिर से धूल खाई। उन्होंने पंजाब में वीआईपी संस्कृति को कम करने के अपने दावे पर उच्च न्यायालय में यह कहकर खंडन किया कि यह एक अस्थायी वापसी थी। आप पंजाब के सस्ते स्टंट ने पंजाबियों को एक अनमोल जीवन दिया। आप के पाखंड के लिए पंजाब के युवा कभी माफ नहीं करेंगे। 

मान ने की थी अरविंद केजरीवाल से मुलाकात

भाजपा के भारी हमले के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री गुरुवार को दिल्ली आए और केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से मुलाकात की है। मान ने सिद्धू मूस वाला की हत्या की जांच के लिए एक उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक न्यायिक आयोग की घोषणा की है। पंजाब पुलिस ने कहा है कि गायक की हत्या के पीछे गिरोह की प्रतिद्वंद्विता थी। कनाडा के गैंगस्टर ने एक असत्यापित फेसबुक पोस्ट में हत्या की जिम्मेदारी ली है हालांकि, सिद्धू मूस वाला के पिता ने मान को लिखे एक पत्र में अपने बेटे की हत्या को एक गैंगवार से जोड़ने के लिए उनकी सरकार की आलोचना की और पंजाब पुलिस प्रमुख से माफी की मांग की है।

इसे भी पढ़ें:

मूसेवाला मर्डर के बाद खौफ में लॉरेंस बिश्नोई : पुलिस रिमांड पर पंजाब नहीं आना चाहता गैंगेस्टर, जानिए क्यों डरा

कौन है नीरज बवाना, जिसने दी मूसेवाला की हत्या का बदला लेने की धमकी, कहा- दो दिन में हिसाब चुकता कर देंगे

Share this article
click me!

Latest Videos

नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद 7 दिन में ही पैदा हो गए 100 'नसरल्लाह' । Nasrallah
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
हिजबुल्लाह-ईरान के सीने पर मौत का वार कर रहा इजराइल, क्या है इस देश का सुपर पावर