पंजाब सरकार ने उद्योग से पराली प्रबंधन में निवेश का आग्रह किया

पंजाब सरकार ने शुक्रवार को कहा कि खेतों में पराली के उपयुक्त निपटान में निवेश की काफी संभावना है उसने कंपनियों से पराली का प्रंसस्करण कर एथनॉल और बायोगैस बनाने में निवेश करने का आग्रह किया
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 6, 2019 1:55 PM IST

मोहाली: पंजाब सरकार ने शुक्रवार को कहा कि खेतों में पराली के उपयुक्त निपटान में निवेश की काफी संभावना है। उसने कंपनियों से पराली का प्रंसस्करण कर एथनॉल और बायोगैस बनाने में निवेश करने का आग्रह किया। पराली जलाने को लेकर पंजाब को आलोचनाओं को सामना करना पड़ रहा है। राज्य हर महीने 2 करोड़ टन पराली उत्पादित करता है।

राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (विकास) विश्वजीत खन्ना ने प्रगतिशील पंजाब निवेश सम्मेलन के दौरान कहा, ''हमारे समक्ष पराली का जलाया जाना गंभीर मसला है। हर साल करीब 2 करोड़ टन पराली का उत्पादन होता है जिसमें से 50 लाख टन का प्रसंस्करण होता है। वहीं 1.5 करोड़ टन पराली को जलाने के अलावा किसानों के पास कोई विकल्प नहीं होता।''

Latest Videos

उन्होंने कहा कि पराली प्रबंधन में निवेश की काफी संभावना है। खन्ना ने कहा, ''इसका उपयोग बॉयलर में जलाने में किया जा सकता है। हम इससे एथेनॉल और बायोगैस उत्पादित करने में निवेश आने की उम्मीद करते हैं।''

उन्होंने कहा कि फसल अवशेष के प्रबंधन को लेकर पिछले दो साल में केंद्र सरकार के सहयोग से 50,000 से अधिक मशीनें किसानों के बीच वितरित किये गये हैं। खन्ना ने कहा, ''पिछले साल हमने पराली जाये जाने के क्षेत्र में 10 प्रतिशत कमी लाने में सफल हुए थे लेकिन इस साल विभिन्न कारणों से ऐसे मामलों में कमी नहीं आयी है।''

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
India Canada Row: भारत कनाडा के बीच तनातनी, दांव पर 70000 करोड़
घूंघट वाली सांसद ने खेत में किया काम, राजनीति के साथ फेमली की जिम्मेदारी निभा महिला ने जीता दिल
SCO Summit: क्या है शंघाई सहयोग संगठन, भारत के लिए क्यों है जरूरी । S Jaishankar in Pakistan
India Canada Row: कनाडा लगाता है प्रतिबंध तो इन 5 तरीकों से सबक सिखा सकता है भारत