Ludhiana Court Blast: NIA और NSG की टीमें पहुंचीं, ब्लास्ट के पीछे आतंकी साजिश!, केंद्र सरकार ने मांगी रिपोर्ट

पंजाब में लुधियाना के कोर्ट परिसर (Blast in Ludhiana court) में गुरुवार दोपहर ब्लास्ट हो गया। इसमें 1 व्यक्ति के चीथड़े उड़ गए। 5 अन्य जख्मी हैं। जबरदस्त धमाके ने 6 मंजिला इमारत को हिला कर रख दिया। वहां हर तरफ अफरा तफरी मच गई। किसी को समझ नहीं आ रहा था कि आखिर धमाका कैसे हुआ। 

लुधियाना। पंजाब में लुधियाना के कोर्ट परिसर (Blast in Ludhiana court) में गुरुवार दोपहर ब्लास्ट हो गया। इसमें एक व्यक्ति के चीथड़े उड़ गए। जोरदार धमाके में घायल 5 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है। इस धमाके ने 6 मंजिला इमारत को हिला कर रख दिया। ब्लास्ट की जांच के लिए दिल्ली से NSG, नेशनल बम डाटा सेंटर की टीम और चंडीगढ़ से NIA टीम पहुंच गई है। ब्लास्ट को आतंकी हमला माना जा रहा है। हालांकि इसकी ऑफिशियल पुष्टि अभी नहीं हुई है। वहीं पुलिस को आशंका है कि IED ब्लास्ट हो सकता है। धमाके में जिस शव के चीथड़े उड़े हैं वह ही संदिग्ध हो माना जा रहा है। शुरुआती जांच में लग रहा है कि यह युवक बम असेंबल करने आया था और इसी कोशिश में धमाका हो गया। किचन के पास से यह क्षत-विक्षत शव मिला है। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से पूरी रिपोर्ट मांगी है। सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने गृह मंत्री को मामले की जानकारी दी है। 

चन्नी ने अस्पताल में घायलों से की मुलाकात
गुरुवार शाम राज्य के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने अस्पताल जाकर घायलों का हालचाल लिया। उन्होंने कहा कि जांच चल रही है। कुछ लोग पंजाब में अशांति फैलाना चाहते हैं। सरकार अलर्ट पर है। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच घायल हो गए। 

वकीलों की हड़ताल के कारण ज्यादा नुकसान नहीं 
दूसरी मंजिल पर हुआ यह धमाका वॉशरूम के पास हुआ। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच गई है। धमाका किस चीज का था यह अभी साफ नहीं है। लेकिन इसकी तीव्रता को देखते हुए यह आईईडी (IED) माना जा रहा है। यह ब्लास्ट लुधियाना कोर्ट की कॉपी ब्रांच में हुआ। चूंकि कोर्ट में वकीलों की हड़ताल चल रही है, इसलिए वहां ज्यादा भीड़ नहीं था। यही वजह है कि जानमाल का नुकसान कम हुआ है। धमाके के बाद का वीडियो सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि लोग किस तरह से बदहवास हालत में भाग रहे हैं। धमाके के बाद मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू लुधियाना पहुंचे। 

घायलों की हालत खतरे से बाहर 
लुधियाना के पुलिस ​कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा- ये दोपहर लगभग 12:15 बजे की घटना है। लुधियाना कोर्ट कॉम्प्लेक्स में दूसरी मंजिल पर पब्लिक टॉयलेट में धमाके की आवाज आई। प्राथमिक जांच में इसके कारण का पता नहीं चल सका है, एक संदिग्ध व्यक्ति का शव वहां मिला है, उसकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया - जो 4 लोग घायल हैं वो खतरे से बाहर हैं। बम डिस्पोजल टीम आ चुकी है और एनएसजी की टीम दिल्ली से आ रही है।

प्लानिंग से किया गया हाई इन्टेंसिटी ब्लास्ट


प्राथमिक जांच से पता चला है कि यह धमाका हाई इन्टेंसिटी (उच्च तीव्रता) का था। पंजाब पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम मौके पर  पहुंच चुकी है। यह टीम पता लगाएगी कि धमाका कितना जोरदार था और इसमें किस एक्सप्लोसिव का इस्तेमाल किया गया था। लुधियाना के पुलिस कमिश्नर ने लोगों से अपील की है कि लोग पैनिक नहीं क्रियेट करें। घटना के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। माना जा रहा है कि यह धमाका प्लानिंग के तहत किया गया। 

सीएम चन्नी ने कहा- चुनाव से पहले साजिश
कोर्ट परिसर में धमाके पर पंजाब के CM चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि यह साजिश का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि दोषियों को बक्शा नहीं जाएगा। मैं खुद मौके का जायजा लेने लुधियाना जा रहा हूं। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव पास आ रहा है कुछ देश विरोधी ताकतों द्वारा ऐसी घिनौनी हरकतें की जा रही हैं। सरकार सचेत है, लोगों को भी सचेत रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि बेअदबी की कोशिश की गई। जब यह सफल नहीं तो ब्लास्ट कराया गया। 

यह भी पढ़ें
Punjab Polls 2022: सिद्धू के आगे हर बार झुकी चन्नी सरकार, मांगें भी मंजूर, अब CM का दावा भी ठोंक रहे ‘गुरु’
सिद्धू ने बेअदबी वालों के लिए मांगी 'तालिबानी' सजा, बोले-ऐसे लोगों को सबके सामने फांसी पर चढ़ा दो

Latest Videos

 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'