पंजाब में सैलरी के लिए वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट जरूरी, हरियाणा में दोनों डोज वालों की ही सार्वजनिक जगह एंट्री

ओमीक्रोन (Omicron) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पंजाब (Punjab) सरकार ने कड़ा कदम उठाया है। उसने बुधवार को निर्देश दिए कि उन कर्मचारियों को वेतन (Salary) नहीं दिया जाएगा, जिन्होंने कम्प्लीट वैक्सीनेशन नहीं करवाया है। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 22, 2021 2:38 PM IST / Updated: Dec 22 2021, 08:19 PM IST

चंडीगढ़। ओमीक्रोन (Omicron) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पंजाब सरकार ने कड़ा कदम उठाया है। सरकार ने एक नया आदेश जारी करते हुए कहा है जो कर्मचारी अपना कोविड वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट नहीं जमा करेंगे, उन्हें वेतन नहीं मिलेगा। यहां सभी कर्मचारियों से अपना कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट अपलोड करने को कहा गया है। आदेश में साफ कहा गया है कि पंजाब सरकार के पोर्टल में जो भी कर्मचारी वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट अपलोड कर देंगे, उन्हें वेतन दिया जाएगा। चंडीगढ़ में अभी ओमीक्रोन वैरिएंट का एक ही केस सामने आया है, लेकिन यहां की सरकार किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती है। इसलिए उसने यह नया आदेश जारी किया है। अधिकारियों का कहना है कि जिस रफ्तार से देश में ओमीक्रोन के मरीज बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए एहतियात बरतना जरूरी है। यही नहीं, सरकारी कर्मचारियों के वक्सीनेशन कराने से दूसरे लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी। 

हरियाणा में एक तारीख से पब्लिक प्लेस में नहीं जा सकेंगे नॉन वैक्सीनेटेड लोग 
बुधवार को ही हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि एक जनवरी से उन लोगों को सार्वजनिक स्थानों में नहीं जाने दिया जाएगा, जिन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लगवाई है। उन्होंने बताया कि ऐसे लोग एक जनवरी से ऑफिस, बैंक, रेस्त्रां, होटल और शादी समारोहों में नहीं जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि कोविड से जिन लोगों की मौत हुई है, हरियाणा सरकार उनके परिजनों को 50 हजार रुपए देगी। बीपीएल श्रेणी में आने वाले परिवारों के लोगों की मौत पर 2 लाख और स्वास्थ्यकर्मियों की मौत होने पर 50 लाख रुपए देगी। 

आंध्र प्रदेश में ओमीक्रोन का दूसरा मामला सामने आया
अमरावती। केन्या से हाल में लौटी 39 वर्षीय महिला के नमूने में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन की पुष्टि होने के बाद आंध्र प्रदेश में बुधवार को इस स्वरूप के मामलों की संख्या बढ़कर दो हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। ‘आरोग्य आंध्र' के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में बताया गया कि महिला 10 दिसंबर को चेन्नई हवाई अड्डे पर पहुंची थी और सड़क मार्ग से तिरुपति गई थी। महिला स्वस्थ है और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की निगरानी में क्वारेंटाइन है। तिरुपति पहुंचने पर महिला की जांच की गई और 12 दिसंबर को उसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई। जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए सैंपल को हैदराबाद भेजा गया और 22 दिसंबर को ओमीक्रोन की पुष्टि हुई। हालांकि, महिला के परिवार के छह सदस्यों में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें
Omicron update : दिल्ली सरकार ने क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रिशन पर लगाई रोक, बार-सिनेमा 50% क्षमता से खुलेंगे
बढ़ते ओमीक्रोन की टेंशन में बिल गेट्स ने कैंसिल की छुटि्टयां, लोगों को मास्क पहनने, वैक्सीन लगवाने की सलाह

Share this article
click me!