APP के सीएम फेस भगवंत मान पंजाब के राज्यपाल से मिले, सरकार बनाने का दावा किया पेश

पंजाब में 92 सीटें जीतने वाली आम आदमी पार्टी की सरकार के मनोनीत मुख्यमंत्री भगवंत मान ने (Bhagwant Mann) ने आज राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित (Banwarilal Purohit) से मुलाकात की है और राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया है।

चंडीगढ़. पंजाब में 92 सीटें जीतने वाली आम आदमी पार्टी की सरकार के मनोनीत मुख्यमंत्री भगवंत मान ने (Bhagwant Mann) ने आज राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित (Banwarilal Purohit) से मुलाकात की है और राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया है। बता दें कि आप के सीएम फेस मान मोहाली में शुक्रवार को आप विधायकों की बैठक में पार्टी के विधायक दल के नेता चुने गए हैं।

राज्यपाल को मान ने सीएम सपथ का समय और स्थान बताया
दरअसल, शनिवार सुबह आप के नेता अपने विधायकों के साथ पंजाब के राज्यपाल से मिलने के लिए राज्यभवन पहुंचे। जहां उन्होंने राज्यपाल को समर्थन पत्र सौंपा है और पंजाब में सरकार बनाने का दावा पेश किया। साथ ही उन्होंने कहा-मुझसे गवर्नर साहब ने हमसे शपथ समारोह का स्थान और समय पूछा तो मैंने बताया शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़कलां में 16 मार्च को 12:30 बजे शपथ समारोह होगा।

Latest Videos

आप ने किया सबका सूपड़ा साफ
बता दें कि आम आदमी पार्टी ने 117 सदस्यीय विधानसभा में 92 सीटें अपने खाते में डाली हैं। जबकि सत्ताधारी पार्टी काग्रेस को सिर्फ 18 सीटें ही मिली हैं। आप की आंधी इस कदर चली की इसमें राज्य के कई दिग्गज अपनी सीट नहीं बचा पाए। वहीं पंजाब में कई बार सरकार चलाने वाली आकाली दल को तीन, बसपा को 1 और बीजेपी को 2 सीटें आई हैं।

केजरीवाल की बात हुआ सच साबित
बता दें कि पंजाब चुनावों में आम आदमी पार्टी के खाते में 92 सीटें आईं हैं। भगवंत मान धुरी सीट से 58 हजार से ज्यादा वोटों से जीते हैं। चुनावों के दौरान प्रचार कर रहे आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि भगवंत मान 51 हजार से ज्यादा वोटों से जीतेंगे और उनकी बात सच भी सबित हुई। यही नहीं, केजरीवाल ने कहा था कि चरणजीत सिंह चन्नी अपनी दोनों सीट हार रहे हैं। गुरुवार को मतगणना के बाद नतीजे आए तो चन्नी दोनों सीटें हार चुके थे।


 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts