
अमृतसर. पंजाब के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की तलाश में बिहार पुलिस पिछले 5 दिनों से उनके घर के सामने डेरा डालकर बैठी हुई है। पांच दीन बीत जाने के बावजूद भी सिद्धू और उनके घर का कोई सदस्य पुलिस से मिलने नहीं आया है। यहां तक की उनका पीए भी पुलिस का फोन नहीं उठा रहा है। बता दें कि 18 जून से 2 सब-इंस्पेक्टर उनके घर के बाहर रोजाना 4-5घंटे इंतज़ार करते हैं।
इस वजह से सिद्धू के बाहर बैठी है पुलिस
दरअसल, बिहार पुलिस अप्रैल 2019 में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान सिद्धू द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में पहुंची है। मामले पर जिस समय सिद्धू पर मामला दर्ज हुआ था, उस समय सिद्धू को थाने से जमानत मिल गई थी। लेकिन अब जमानत की अवधि समाप्त हो रही है। पुलिस ने कहा इस अवधि को बढ़ाने के लिए उन्हें जरूरी दस्तावेजों पर साइन चाहिए थे। अगर यह नहीं मिले तो उनकी जमानत खत्म हो जाएगी।
सिद्धू ने प्रचार के दौरान की थी यह टिप्पणी
पुलिस के मुताबिक, सिद्धू ने कटिहार की एक चुनावी रैली में महागठबंधन की तरफ से कांग्रेस उम्मीदवार के लिए सांप्रदायिक टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था, एक समुदाय को एकजुट होकर मतदान करने की अपील की थी। सिद्धू ने कहा था कि आपकी यहां पर 64 फीसदी आबादी हैं, आप सत्ता पलट कर सकते हैं।
5 दिन से सिद्धू के घर के चक्कर लगा रही पुलिस
घर के बाहर बैठे पुलिसकर्मियों का कहना है कि वे पिछले 5 दिन से सिद्धू की कोठी के चक्कर लगा रहे हैं। ना तो उनसे को मिलने आया है और ना ही उन्हें कोई संतोषजनक जवाब मिल रहा। पुलिस को अभी तक ये भी नहीं पता है कि सिद्धू घर में हैं या घर से बाहर हैं।
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।