सिद्धू की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, 5 दिन से घर के बाहर बैठी है बिहार पुलिस..PA भी नहीं उठा रहा फोन

पंजाब के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की तलाश में बिहार पुलिस पिछले 5 दिनों से उनके घर के सामने डेरा डालकर बैठी हुई है। पांच दीन बीत जाने के बावजूद भी सिद्धू और उनके घर का कोई सदस्य पुलिस से मिलने नहीं आया है।

अमृतसर. पंजाब के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की तलाश में बिहार पुलिस पिछले 5 दिनों से उनके घर के सामने डेरा डालकर बैठी हुई है। पांच दीन बीत जाने के बावजूद भी सिद्धू और उनके घर का कोई सदस्य पुलिस से मिलने नहीं आया है। यहां तक की उनका पीए भी पुलिस का फोन नहीं उठा रहा है। बता दें कि 18 जून से  2 सब-इंस्पेक्टर उनके घर के बाहर रोजाना 4-5घंटे इंतज़ार करते हैं।

इस वजह से सिद्धू के बाहर बैठी है पुलिस
दरअसल, बिहार पुलिस अप्रैल 2019 में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान सिद्धू द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में पहुंची है। मामले पर जिस समय सिद्धू पर मामला दर्ज हुआ था, उस समय सिद्धू को थाने से जमानत मिल गई थी। लेकिन अब जमानत की अवधि समाप्त हो रही है।  पुलिस ने कहा इस अवधि को बढ़ाने के लिए उन्हें जरूरी दस्तावेजों पर साइन चाहिए थे। अगर यह नहीं मिले तो उनकी जमानत खत्म हो जाएगी।

Latest Videos

सिद्धू ने प्रचार के दौरान की थी यह टिप्पणी 
पुलिस के मुताबिक, सिद्धू ने कटिहार की एक चुनावी रैली में  महागठबंधन की तरफ से कांग्रेस उम्मीदवार के लिए सांप्रदायिक टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था,  एक समुदाय को एकजुट होकर मतदान करने की अपील की थी। सिद्धू ने कहा था कि आपकी यहां पर 64 फीसदी आबादी हैं, आप सत्ता पलट कर सकते हैं।

5 दिन से सिद्धू के घर के चक्कर लगा रही पुलिस
घर के बाहर बैठे पुलिसकर्मियों का कहना है कि वे पिछले 5 दिन से सिद्धू की कोठी के चक्कर लगा रहे हैं। ना तो उनसे को मिलने आया है और ना ही उन्हें कोई संतोषजनक जवाब मिल रहा। पुलिस को अभी तक ये भी नहीं पता है कि सिद्धू घर में हैं या घर से बाहर हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल