सोशल मीडिया पर हीरो बना पंजाब का एक किसान, वीरेंद्र सहवाग ने कहा-इनसे सीखो कैसे खुश रहा जाता है

पंजाब में अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक किसान अपने खेत में पंजाबी गाने पर जबरदस्त डांस करते दिखा। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग इसे शेयर करने से खुद को नहीं रोक पाए।

Asianet News Hindi | Published : Sep 16, 2020 8:11 AM IST / Updated: Sep 16 2020, 08:17 PM IST

जालंधर (पंजाब). कभी-कभी लोग संगीत की धुन में इस खदर खो जाते हैं कि उनको आसपास का कुछ दिखाई नहीं देता। ऐसा ही अनोखा मामला पंजाब में सामने आया है, जहां एक किसान अपने खेत में काम करते वक्त पंजाबी गाने पर जबरदस्त डांस करते दिखा। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग इसे शेयर करने से खुद को नहीं रोक पाए।

सोशल मीडिया पर हीरो बन गया ये किसान
दरअसल, यह वायरल वीडियो पंजाब के किसी खेता का है, जिसमें किसान फसलों पर दवा का छिड़काव कर रहा था। वहीं उसके पीछे खड़े ट्रैक्‍टर में पंजाबी गाना बज रहा था। जिसकी धुन पर वह अपने आपको डांस करने से नहीं रोक पाया और थिरकने लगा। वहीं पास खड़े दूसरे किसानों ने इस वीडियो को शूट कर दिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।

Latest Videos

डांस में इतना खोया कि उसे कुछ याद नहीं रहा
किसान के आसपास खड़े अन्य लोग उसको डांस के लिए प्रात्‍साहित करते रहे। किसान बीच बीच में अपने ऊपर पानी का फव्‍वारा ऊपर करते डांस करता रहा। वह इतना खोया हुआ था, जैसे उसको कोई बड़ी सफलता मिली हो। जब लोगों ने उससे पूछा क्या बात है, क्यों इतने खुश हो रहे हो। तो कहने लगा कि आज मस्ती करने का मन किया तो करने लगा।

सहवाग ने कहा-दिल खुश कर दिया इस वीडियो ने
क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने 29 सेकंड के इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा है, 'किसान की ओर से कितना साधारण लेकिन बेहद अच्‍छा संदेश दिया गया, आप जो भी काम करें, फिर चाहे वो ऑफिस हो या घर का उसे आनंदपूर्वक करें'। इस वीडियो को देख दिल खुश हो गया।

Share this article
click me!

Latest Videos

20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें