बेटियों की दर्दभरी कहानी सुनकर पिता ने चुन ली दर्दनाक मौत, भाई ने कहा वह अंदर ही अंदर टूट चुके थे

Published : Feb 02, 2020, 01:42 PM ISTUpdated : Feb 02, 2020, 01:46 PM IST
बेटियों की दर्दभरी कहानी सुनकर पिता ने चुन ली दर्दनाक मौत, भाई ने कहा वह अंदर ही अंदर टूट चुके थे

सार

पंजाब में दुखद घटना सामने आई है। जहां एक मजबूर पिता ने अपनी दो बेटियों के साथ हुए बलात्कार से आहत होकर चलती ट्रेन के आगे छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया।


बठिंडा. पंजाब में दुखद घटना सामने आई है। जिसने कई लोगों को झकझोर कर रख दिया है। एक मजबूर पिता ने अपनी दो बेटियों के साथ हुए बलात्कार से आहत होकर चलती ट्रेन के आगे छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बच्चियों ने रोते हुए पिता को बताई आपबीती
दरअसल, 26 जनवरी के दिन मंडी जिले के एक गांव में दो बहनों को चार युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए थे। जहां उन्होंने दोनों के साथ रेप किया था। फिर किसी तरह नाबलिग आरोपियों के चुंगल से अपनी जान बचाकर वहां से भागी और पिता को आपबीती बताई। मृतक ने बेटियों की बात सुनकर तुरंत चारों के खिलाफ पुलिस थाने में जाकर शिकायत दर्ज करवाई। जहां उनपर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

अंदर ही अंदर वह टूट गया था पिता
बेटियों के साथ जो हुआ उसको हर पल याद करके अंदर ही अंदर वह टूट रहा था। वहीं मृतक के भाई ने बताया कि आरोपियों पर केस दर्ज होने के बाद वह मेरे भाई को जान से मारने की धमकियां दे रहे थे। इसके साथ वह लड़कियों को भी फोन कर धमाका रहे थे। बस इन्हीं सब से परेशान होकर उन्होंने आत्महत्या कर ली।

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Ex Wife ने फोन नहीं उठाया तो युवक ने दी जान, जानें क्या है पूरा मामला...
डेढ़ करोड़ की लॉटरी लगते ही डरकर क्यों भागा मजदूर कपल? पुलिस को देनी पड़ी सिक्यूरिटी