वैलेंटाइन-डे पर कट गई जिंदगी की डोर: पति-पत्नी के ऊपर से निकल गए 2 ट्रक, भयानक मंजर देख बदहवास हुए लोग

घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि इतना भयानक एक्सीडेंट उन्होंने अपनी लाइफ में नहीं देखा। इतना वीभत्स मंजर देखने को मिला कि उनके होश उड़ गए। पुलिसवाले भी यह भयानक सीन देख सन्न रह गए। (फोटो प्रतीकात्मक)

बटाला (पंजाब). वैलेंटाइन-डे यानि 14 फरवरी का दिन एक तरह से प्रेम और प्रेमी जोड़ों को समर्पित है। इसे खास बनाने के लिए कपल साल भर बड़ी बेसब्री से इस मौके का इंतजार करते हैं। लेकिन इसी दिन किसी खूबसूरत कपल की दर्दनाक मौत हो जाए तो सोचो क्या होगा। पंजाब के बटाला से ऐसा ही एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक पति-पत्नी की जिंदगी की डोर हमेशा के लिए कट गई। दंपती के ऊपर से एक साथ दो ट्रक निकल गए। दोनों की चंद पल में मौत हो गई।

धूल में मिल गए पति-पत्नी..दहल गया दिल
दरअसल, रविवार सुबह रत्न सिंह अपनी पत्नी जीतो के साथ स्कूटी पर सवार होकर अपने गांव से नागियाणा साहिब जा रहे थे। जैसे ही दंपती बटाला-अमृतसर GT रोड पर VMS कॉलेज के पास पहुंचे तो पीछे आ रहे एक ट्रक उनको टक्कर मारते हुए ऊपर से गुजर गया। दोनों की पलभर में मौत हो गई, चंद मिनट बाद सामने से आ रहे दूसरा ट्रक भी उनको कुचलता हुआ निकल गया। शव बुरी तरह से धूल में मिल चुके थे। यह भयानक सीन देखकर वहां खड़े लोगों की चींख निकल गई।

Latest Videos

वीभत्स मंजर लोगों की निकल गई चीख
घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि इतना भयानक एक्सीडेंट उन्होंने अपनी लाइफ में नहीं देखा। इतना वीभत्स मंजर देखने को मिला कि उनके होश उड़ गए। पुलिसवाले भी यह भयानक सीन देख सन्न रह गए। पति-पत्नी के शवों की हालत ऐसी हो गई थी, कि उनको उठाने में भी लोगों के हाथ कांप रहे थे। एसआई मनोहर सिंह ने शवों को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल भिजवाए। जिसके बाद परिजनों को सूचना देकर मौके पर बुलाया।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi: 'युद्ध में नहीं, बुद्ध में है भविष्य' #Shorts
महाकुंभ 2025 जयपुर राजस्थान की तर्ज पर बनाया गया हवामहल
'महंत जी जेब में क्या था?' CM Yogi के सामने ऐसा क्या हुआ जो हंस पड़े सभी साधु-संत
महाकुंभ 2025: विधुर बाबा की कहानी, नेपाल से प्रयागराज वो भी साइकिल से...
Sanjay Singh: देश की गाली-गलौज पार्टी के बारे में बहुत बड़ा खुलासा करने जा रहा हूं...