किसी के साथ ऐसा ना हो: विदेश की धरती पर पत्नी और 19 दिन की बेटी के साथ पति की मौत, तबाह पूरा परिवार

जालंधर जिले के मलसियां गांव का रहने वाला 28 वर्षीय इंदरपाल पढ़ाई करने के लिए मेलबोर्न गया था। विदेश में उसने कॉलेज की फ्रेंड एबी फोरेस्ट के साथ शादी कर ली थी। कुछ दिन पहले दोनों मां-बाप बने थे। 

जालंधर (पंजाब). विदेश (मेलबोर्न) से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पंजाब के रहने वाला एक पूरा परिवार जिंदा जल गया। इस हादसे में युवक की पत्नी और 19 दिन की बेटी के साथ दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की जानकारी जैसे ही मृतक के परिवार को पता चलती तो मातम की चीखें सुनाई देने लगीं।

पति-पत्नी के साथ 19 दिन की मासूम भी जलकर खाक
दरअसल, जालंधर जिले के मलसियां गांव का रहने वाला 28 वर्षीय इंदरपाल पढ़ाई करने के लिए मेलबोर्न गया था। विदेश में उसने कॉलेज की फ्रेंड एबी फोरेस्ट के साथ शादी कर ली थी। कुछ दिन पहले दोनों मां-बाप बने थे। दोनों अपने घर में इस नन्हे मेहमान के आने से बहुत खुश थे, लेकिन हादसे में उसका पूरा परिवार हमेशा के लिए तबाह हो गया।

Latest Videos

एक चिंगारी में तबाह हो गया पूरा परिवार
जालंधर में रहने वाले इंदरपाल के परिजनों ने बताया कि गुरुवार रात विदेश में रह रहे बेटे के घर में अचानक आग लग गई थी। आसपास के लोगों ने  आग बुझाने की पूरी कोशिश की लेकिन काबू नहीं किया जा सका। जब तक मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। हालांकि मेलबोर्न पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

मोदी ने तोड़ा मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गर्वनेंस का MYTH-देखें क्या जवाब दिया
महाकुंभ 2025: देश की पहली ट्रांसजेंडर डेडलॉक आर्टिस्ट अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
विश्व में भारत की साख कैसे मजबूत हुई, मोदी ने बताया यह सब कैसे हुआ
कैसे थी PM मोदी की स्कूल लाइफः स्वीमिंग सीखा-कपड़ा धुला और...
Exclusive: HMPV Virus के लिए कौन सा टेस्ट करवाएं? जानें कैसे फैलता है यह