किसी के साथ ऐसा ना हो: विदेश की धरती पर पत्नी और 19 दिन की बेटी के साथ पति की मौत, तबाह पूरा परिवार

Published : Dec 05, 2020, 07:19 PM IST
किसी के साथ ऐसा ना हो: विदेश की धरती पर पत्नी और 19 दिन की बेटी के साथ पति की मौत, तबाह पूरा परिवार

सार

जालंधर जिले के मलसियां गांव का रहने वाला 28 वर्षीय इंदरपाल पढ़ाई करने के लिए मेलबोर्न गया था। विदेश में उसने कॉलेज की फ्रेंड एबी फोरेस्ट के साथ शादी कर ली थी। कुछ दिन पहले दोनों मां-बाप बने थे। 

जालंधर (पंजाब). विदेश (मेलबोर्न) से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पंजाब के रहने वाला एक पूरा परिवार जिंदा जल गया। इस हादसे में युवक की पत्नी और 19 दिन की बेटी के साथ दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की जानकारी जैसे ही मृतक के परिवार को पता चलती तो मातम की चीखें सुनाई देने लगीं।

पति-पत्नी के साथ 19 दिन की मासूम भी जलकर खाक
दरअसल, जालंधर जिले के मलसियां गांव का रहने वाला 28 वर्षीय इंदरपाल पढ़ाई करने के लिए मेलबोर्न गया था। विदेश में उसने कॉलेज की फ्रेंड एबी फोरेस्ट के साथ शादी कर ली थी। कुछ दिन पहले दोनों मां-बाप बने थे। दोनों अपने घर में इस नन्हे मेहमान के आने से बहुत खुश थे, लेकिन हादसे में उसका पूरा परिवार हमेशा के लिए तबाह हो गया।

एक चिंगारी में तबाह हो गया पूरा परिवार
जालंधर में रहने वाले इंदरपाल के परिजनों ने बताया कि गुरुवार रात विदेश में रह रहे बेटे के घर में अचानक आग लग गई थी। आसपास के लोगों ने  आग बुझाने की पूरी कोशिश की लेकिन काबू नहीं किया जा सका। जब तक मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। हालांकि मेलबोर्न पुलिस मामले की जांच कर रही है।

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

62 साल की लंबी कानूनी लड़ाई के बाद 82 साल के बुजुर्ग ने आखिरकार जीता जमीन का केस
Ex Wife ने फोन नहीं उठाया तो युवक ने दी जान, जानें क्या है पूरा मामला...