
आबोहर. पंजाब में एक पति-पत्नी के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि युवक ने जबरन महिला को जहर पिलाकर कमरे में बंद कर दिया। जहां उसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई और आरोपी मौके से फरार हो गया। हालांकि पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश में जुट गई है।
पत्नी को मारकर बेटे को लेकर हो गया फरार
दरअसल यह घटना आबोहर जिले में सामने आई है। पुलिस को दी शिकायत में मृतक महिला की मां भोली कौर ने बताया कि उसकी बेटी पवनदीप ब्यूटी पार्लर में काम करती थी। शुक्रवार शाम में वो काम करके अपने घर लौटी थी। इसी दौरान उसके पति सुधीर कुमार और उसके बीच कुछ कहासुनी हो गई। जिसके बाद दामाद ने बेटी के साथ मारपीट की। फिर जहर पिलाकर अपने 6 साल के बेटे को साथ लेकर घटनास्थल से भाग गया।
बंद कमरे में जोर-जोर से चीख रही थी वो...
मां ने बताया जैसे मुझको दोनों के विवाद के बारे में पता चला तो मैं मौके पर पहंची। वहां देखा तो पवनदीप कमरे में बंद थी और जोर-जोर से बचाओ-बचाओ चिल्ला रही थी। किसी तरह मैंने उसको सिविल अस्पताल में भर्ती करया। जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत हंभीर बताते हुए दसरी हॉस्पिटल में रिफर कर दिया। लेकिन वह वहां भी नहीं बच सकी और दम तोड़ दिया।
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।