
बठिंडा (पंजाब). कहते हैं हॉस्पिटल स्टाफ देवदूत होते हैं, क्योंकि वह अपनी जान दांप पर लगाकर मरीजों की जिंदगी बचाते हैं। लेकिन पंजाब के बठिंडा ऐसा शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है जो इस पेशे में काम करने वालों को लज्जित करता है। जहां हॉस्पिटल स्टाफ के 6 लोगों पर एक महिला के साथ गैंगरेप करने काआरोप लगा है। हैरानी की बात यह है कि आरोपियों ने पीड़िता को सुन्न करने का इंजेक्शन लगाकर की हैवानियत को अंजाम दिया है।
किडनी का इलाज कराने आई थी पीड़िता
दरअसल, मानवता को कलंकित करने वाली यह शर्मनाक घटना बठिंडा के सिविल अस्पताल की है। जहां 4 अक्टूबर को जलालाबाद की रहने वाली महिला पति के साथ अपनी किडनी का इलाज कराने के लिए अस्पताल आई हुई थी। पीड़िता मेडिकल जांच के बाद भर्ती हो गई।
आरोपियों ने लेडी नर्सों को बहाने से किया कमरे से बहार
महिला ने बताया कि हॉस्पिटल स्टाफ आया और मुझे ऑपरेशन थिएटर लेकर चला गया। वहीं पति को बाहर ही बैठने के लिए कहा गया। अंदर ले जाकर पुरुष कर्मियों ने महिला कर्मियों को किसी बहाने से कमरे से बाहर निकाल दिया। इसके बाद मुझे बेहोशी का इंजेक्शन लगाया गया फिर सभी लोगों ने एक-एक करके रेप किया।
बेहोशी की वजह से आरोपियों के चेहरे धुंधले दिख रहे थे...
पीड़िता का कहना है कि उसे थोड़ा होश था और उसे महसूस हो रहा था कि उसके साथ कुछ गलत हो रहा है। लेकिन हिम्मत इतनी भी नहीं थी कि वह उठ पाती। महिला ने बताया कि बेहोशी की वजह से आरोपियों के धुंधले चेहरे देखे थे, आरपियों के चेहरा पहचानने में दिक्कत हो सकती है। पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
इसे भी पढ़ें-नवरात्रि में मां तूने क्या किया: 3 बच्चों के साथ किया सुसाइड, मरने के लिए स्कूल से लौटने का कर रही थी इंतजार
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।