पंजाब के पटियाला में भी कोरोना का विस्फोट हुआ है। यहां मेडिकल कॉलेज के 100 से ज्यादा स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इस घटना के बाद स्टूडेंट्स से हॉस्टल खाली करा लिया गया है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि स्टूडेंट्स के संपर्क में आए लोगों को ट्रेस किया जा रहा है। सभी का सैंपल लेकर टेस्ट किया जाएगा।
पटियाला। पंजाब के पटियाला में भी कोरोना का विस्फोट हुआ है। यहां मेडिकल कॉलेज के 100 से ज्यादा स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके बाद हॉस्टल को तुरंत खाली करने के आदेश जारी किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि स्टूडेंट्स के संपर्क में आए लोगों को ट्रेस किया जा रहा है। सभी का सैंपल लेकर टेस्ट किया जाएगा। बता दें कि हॉस्टल में करीब एक हजार स्टूडेंट्स रहते हैं। कुछ ऐसे ही हालात यूनिवर्सिटी में भी देखे जा रहे हैं।
राज्य में बढ़ते संक्रमण ने पंजाब की चिंता बढ़ा दी है। 10 दिन में एक्टिव केसों की संख्या में 1394 की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। 25 दिसंबर को इन केसों की संख्या 347 थी, जो सोमवार को बढ़कर 1741 पर पहुंच गई है। संक्रमण दर में भी इजाफा दर्ज किया गया है। 10 दिन में एक से बढ़कर 4.47 प्रतिशत पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में अब तक 16,866,118 लोगों के नमूने लिए जा चुके हैं, जिनमें अब तक 6,059,22 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। 16,651 संक्रमितों की अब तक मौत हो चुकी है। इससे पहले सोमवार रात मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने इमरजेंसी मीटिंग भी बुलाई थी। बैठक के दौरान राज्य के हालातों की जानकारी ली गई। मेडिकल एजुकेशन मंत्री राज कुमार वेरका ने सभी स्टूडेंट के टेस्ट करने के निर्देश जारी किए हैं।
इधर, भिवंडी के आश्रम स्कूल में 28 छात्र संक्रमित
महाराष्ट्र के ठाणे में भिवंडी के एक आश्रम स्कूल में कोरोना ब्लास्ट का मामला सामने आया है। ठाणे नगर निगम ने बताया कि भिवंडी के एक आश्रम स्कूल के 28 छात्रों और 2 स्टाफ सदस्यों समेत 30 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
नालंदा मेडिकल कॉलेज बना कोरोना का हॉट स्पॉट, 87 डॉक्टरों की रिपोर्ट पॉजिटिव
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, उनकी पत्नी, बेटी और बहू कोरोना संक्रमित