कबड्डी खिलाड़ी धर्मेंद्र की हत्या का खुलासा : पटियाला पुलिस ने चार हत्यारों को पकड़ा, साजिश का पर्दाफाश

मंगलवार देर रात पंजाबी यूनिवर्सिटी के सामने पेट्रोल पंप के पीछे दो गुटों में कहासुनी हुई और इसके बाद गोलीबारी शुरू हो गई। इसी दौरान गैंगवार में हमलावरों ने कबड्डी खिलाड़ी धर्मेंद्र सिंह पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर उसकी हत्या कर दी थी। 

पटियाला :  पंजाब (Punjab) के पटियाला (Patiala) में पांच दिन पहले हुई कबड्डी खिलाड़ी धर्मेंद्र की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। दिन रात चली छापेमारी के बाद आखिरकार हत्यारे पुलिस के हत्थे चढ़ ही गए। पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ लिया है। उन्होंने हत्या का जुर्म भी कबूल कर लिया है। पुलिस को इनके पास से तीन पिस्टल और दो बाइक मिली है। पुलिस के खुलासे में जो सामने आया है, उसके मुताबिक हत्या के पीछे किसी गैंगेस्टर का हाथ नहीं है और ना ही किसी टूर्नामेंट में विवाद के बाद ये हत्या की गई है। खिलाड़ी की हत्या पुरानी रंजिश के चलते हुई है। चारों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। इसमें कई खुलासे होने की बात कही जा रही है।

पुरानी रंजिश में खिलाड़ी को मार डाला
एसएसपी डॉ. नानक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि धर्मेंद्र की हत्या पुरानी रंजिश के चलते हुई है। पकड़े गए चारों आरोपियों के नाम नवीन शर्मा उर्फ रवि, गांव बठोई खुर्द, वरिंदर सिंह बावा बठोई खुर्द, प्रीतपाल सिंह मीरापुरिया और बहादुर सिंह है। इनके पास से भारी मात्रा में हथियार भी मिला है। इन लोगों को जिन लोगों ने अपने घर में छिपाया था, पुलिस उन पर भी कार्रवाई कर रही है। इस मामले की जांच के लिए पुलिस ने जो टीम बनाई थी, उसकी अगुवाई एसपी सिटी हरपाल सिंह कर रहे हैं। डीएसपी अजय पाल सिंह डिटेक्टिव, मोहित अग्रवाल डीएसपी दो और शिवेंद्र सिंह इंचार्ज सीआईए स्टाफ पटियाला, अमृतवीर सिंह मुख्य अफसर थाना अर्बन स्टेट इस टीम के अन्य सदस्य हैं। इनकी कड़ी मेहनत से ही आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली है।

Latest Videos

इसे भी पढ़ें-पंजाब में बड़ी वारदात: कबड्डी खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या, गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला इलका, देखिए लाइव Video

पांच अप्रैल को हुई थी हत्या

बता दें कि पांच अप्रैल की रात पंजाबी यूनिवर्सिटी के पास कबड्डी खिलाड़ी धर्मेंद्र पर गोलियों से ताबड़तोड़ हमले कर मौत के घाट उतार दिया गया था। वे कबड्‌डी क्लब का अध्यक्ष भी थे। इस हत्या के बाद सियासत भी खूब देखने को मिली थी। तब पूर्व पीसीसी चीफ नवजोत सिंह सिद्धू Navjot Singh Sidhu) समेत कांग्रेस के कई नेता खिलाड़ी के घर पहुंचे थे और सरकार और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए थे।

इसे भी पढ़ें-पंजाब के गुरदासपुर में अंधाधुंध फायरिंग: 4 लोगों को गोलियों से भूनकर मार डाला, इलाके में हड़कंप-पुलिस तैनात

इसे भी पढ़ें-अरे ये क्या हो गया: पांजाब की आप सरकार में पहली बार किसानों पर भांजी लाठियां, कई की हालत गंभीर, जानिए मामला

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी