
जालंधर/ दिल्ली. पंजाब पुलिस ने बुधवार सुबह-सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए कवि कुमार विश्वास के घर पर बुधवार सुबह-सुबह पहुचं गई। जिसके बाद दिल्ली से लेकर पंजाब तक हड़कंप मच गया। इसकी जानकारी खुद कुमार ने ट्वीट कर के दी। साथ ही उन्होंने सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को ट्वीट कर चेतावनी भी दी है। बताया जा रहा है कि पुलिस पहुंचने के पीछे कुमार का पिछले दिनों आप के खिलाफ दिए बयान बताए जा रहे हैं।
कहा-तुम्हें भी धोखा देगा दिल्ली में बैठा आदमी
पंजाब पुलिस के घर पहुंचने के बाद डॉ. कुमार विश्वास ने ट्वीट कर कहा कि सुबह-सुबह पंजाब पुलिस द्वार पर पधारी है।एक समय, मेरे द्वारा ही पार्टी में शामिल कराए गए @BhagwantMann को आगाह कर रहा हूँ कि तुम, दिल्ली में बैठे जिस आदमी को, पंजाब के लोगों की दी हुई ताक़त से खेलने दे रहे हो वो एक दिन तुम्हें व पंजाब को भी धोखा देगा।देश मेरी चेतावनी याद रखे।
कहीं पुलिस के पहुंचने की वजह यह तो नहीं
बात दें अभी तक यह साफ तौर पर पता नहीं लग सका है कि पंजाब पुलिस आखिर किस मामले में कुमार विश्वास के घर पहुंची है। लेकिन सोशल मीडिया पर हो रहीं चर्चाओं की माने तो बीते दिनों हुए पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान डॉ. कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के खिलाफ जो बयान दिया था, वह वजह हो सकती है। क्योंकि कुमार ने इस बयान के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल पर देश तोड़ने का आरोप लगाया था। कवि ने केजरीवाल को आतंकी तक कहा था।
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।