लुधियाना में आग का ऐसा तांडव कि खत्म हो गया परिवार, मां-बाप के साथ जिंदा जले 5 और 2 साल के बच्चे

मृतक बिहार के बताए जा रहे हैं। हादसा उस वक्त हुआ जब परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे। जब तक वे कुछ समझ बाते तब तक आग पूरी तरह फैल चुका था। कोई बच नहीं सका। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम कराया है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 20, 2022 4:01 AM IST / Updated: Apr 20 2022, 10:01 AM IST

लुधियाना : पंजाब (Punjab) के लुधियाना (Ludhiana) में एक दर्दनाक हादसे ने पूरा परिवार ही खत्मकर दिया। टिब्बा रोड स्थित मक्कड़ कॉलोनी में रखे कूड़े में आग लगने से एक ही परिवार के सात लोग जिंदा जल गए। हादसा मंगलवार देर रात की है। आग की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। किसी तरह आग बुझाई गई लेकिन अंदर सात सदस्यों के शव बुरी तरह जले मिले। इस हादसे के बाद आसपास मातम फैल गया है। मृतक बिहार (Bihar) के समस्तीपुर जिले के रहने वाले थे। मरने वालों में पांच बच्चे भी शामिल हैं।

मृतकों में पांच बच्चे
मृतक बिहार के समस्तीपुर के बातए जा रहे हैं। सुरेश कुमार यहां कबाड़ का काम करता था। उसकी उम्र 55 साल बताई जा रही है। मृतकों में पांच बच्चे भी शामिल हैं। सुरेश कुमार के साथ उसकी 52 साल की पत्नी अरुणा देवी, 15 साल की बेटी राखी, 10 साल की मनीषा, आठ साल की गीता, पांच साल की चंदा और दो साल का बेटा सन्नी की इस हादसे में मौत हो गई है। इस हादसे में बड़े बेटे राजेश की जान बच गई है। वह रात को अपने दोस्त के घर चला गया था।

कैसे हुआ इतना बड़ा हादसा
इस घटना की सूचना के बाद पुलिस-प्रशासन के अलावा डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस कमिश्नर कौस्तब शर्मा भी वहां मौजूद रहे। किसी तरह शवों को बाहर निकाला गया। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। हालांकि आग का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। बताया जा रहा है कि कूड़े के ढेर में आग लगने का कारण झुग्गी उसकी चपेट में आ गया। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर मौजूद है।

इसे भी पढ़ें-एक ही चिता पर पति-पत्नी और बेटे का अंतिम संस्कार, राजस्थान के दो गांवों में चूल्हा तक नहीं जला, हर कोई रो रहा

इसे भी पढ़ें-राजस्थान में भयानक एक्सीडेंट: एक ही परिवार के 11 लोगों की दर्दनाक मौत, सड़क पर बिछ गईं खून से लथपथ लाशें

Share this article
click me!