सार
राजस्थान के झुंझुनूं से एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। जहां एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत हो गई। इनमें 2 किशोर और 2 महिलाएं शामिल हैं। 8 लोग घायल हुए हैं।
झुंझुनूं. राजस्थान के झुंझुनूं जिले में झुंझनूं- उदयपुरवाटी मार्ग पर मंगलवार को ट्रेक्टर ट्रॉली व पिकअप की जबरदस्त भिड़त में 11 लोगों की मौत हो गई। जबकि करीब आधा दर्जन सवार घायल हो गए। सभी हताहत एक ही परिवार के हैं जो घर में बुजुर्ग की मौत के बाद लोहागर्ल तीर्थस्थल में स्नान के लिए गये थे। वापस लौटते समय हादसे का शिकार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ट्वीटर पर संवेदना व्यक्त की है।
भीषण भिडंत से पलटी पिकअप, 8 की मौके पर ही मौत
पुलिस के अनुसार झुंझुनूं के खेतड़ी इलाके की हीरों की ढाणी कृष्ण नगर में 15 दिन पहले बुजुर्ग गिरधारी लाल यादव की मौत हो गई थी। तीर्थ स्नान के लिए परिवार व रिश्तेदारी के करीब 20 सदस्य सोमवार को लोहागर्ल के लिए रवाना हुए थे। जहां से वापस लौटते समय राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 37 पर गुढागौडजी से कुछ दूरी पर एक तेज रफ्तार ट्रेक्ट्रर ट्रॉली से पिकअप की टक्कर हो गई। भिडंत इतनी तेज थी कि पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे उसमें सवार सभी लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नजदीकी लोगो की मदद से सभी को गुढ़ागौडज़ी सीएचसी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने गिरधारी लाल के दोनों बेटों कैलाश व सुमेर, भंवरलाल पुत्र रिछपाल, राजबाला पत्नी सुमेर, अर्पित पुत्र शिवकरण, मनोहर पुत्र प्रभाताराम, नरेश पुत्र श्रवण, करमवीर पुत्र सुमेर को मृत घोषित कर दिया। जबकि बाकी को उपचार के लिए राजकीय बीडीके अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान सावित्री पत्नी श्रवण व दो अन्य व्यक्ति की भी मौत हो गई। बाकी का उपचार अब भी जारी है।
पिकअप के नीचे दबे, चीख पुकार सुन दौड़े लोग
ट्रेक्टर की टक्कर से पिकअप पलटी तो उसमें सवार लोग बाहर निकलते हुए उसी के नीचे दब गए। घटना में मौके पर बुरी तरह चीख पुकार मच गई। जिसे सुनकर नजदीकी लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। जिन्होंने घायलों को बचाने की कोशिश की। इसी बीच सूचना पाकर पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गई। जिन्होंने हताहतों को अस्पताल पहुंचाया।