Punjab Polls 2022:CM चन्नी बोले- केजरीवाल पर मानहानि का केस करूंगा, माफी मांगने पर भी नहीं छोड़ूंगा, जानें वजह

सीएम चन्नी का कहना था कि केजरीवाल की आदत है कि पहले बड़े इल्जाम लगाते हैं और चुनाव खत्म होने के बाद माफी मांगकर भाग जाते हैं। पहले भी नितिन गडकरी, अरुण जेटली और बिक्रम मजीठिया के मामले में ऐसा कर चुके हैं। मेरे मामले में केजरीवाल हर हद पार कर रहे हैं।

चंडीगढ़। पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले ईडी की रेड से कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। लगातार तीन दिन से हमला बोल रहे आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने खुलकर चेतावनी दी है। चन्नी ने कहा कि केजरीवाल ने लाइन क्रॉस कर दी है। अब मैं केजरीवाल पर मानहानि का केस करूंगा। इसके लिए मैंने पार्टी से परमिशन मांगी है। केजरीवाल को माफी देकर छोड़ने वाला नहीं हूं।

सीएम चन्नी का कहना था कि केजरीवाल की आदत है कि पहले बड़े इल्जाम लगाते हैं और चुनाव खत्म होने के बाद माफी मांगकर भाग जाते हैं। पहले भी नितिन गडकरी, अरुण जेटली और बिक्रम मजीठिया के मामले में ऐसा कर चुके हैं। मेरे मामले में केजरीवाल हर हद पार कर रहे हैं। चन्नी ने कहा कि ईडी ने रेड की और रुपए बरामद किए तो इसमें उनका क्या कसूर है? पैसे किसी और से मिले, लेकिन मेरी फोटो नोटों के साथ लगाकर बदनाम किया जा रहा है। अगर मेरे घर से रुपए मिलते तो मैं जिम्मेदार था। मेरी इतनी गलती जरूर है कि रिश्तेदार पर नजर नहीं रख सका। 

Latest Videos

केजरीवाल ने बहन-बेटियों के बारे में भी बुरा कहा...
चन्नी ने सवाल उठाए और कहा कि केजरीवाल का भतीजा भी 130 करोड़ रुपए समेत पकड़ा गया था। पंजाब में चुनाव आचार संहिता लागू है। इसके बावजूद केजरीवाल 200 करोड़ रुपए खर्च कर रहे हैं। केजरीवाल ये पैसा कहां से खर्च कर रहे हैं, जनता को बताना चाहिए। केजरीवाल ने रिश्ता करवाने की बात कहकर मेरी बहन-बेटियों को भी बुरा कहा। ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 

ट्विटर पर चल रहा है केजरीवाल और चन्नी के बीच कॉल्ड वॉर
बता दें कि अवैध रेत खनन मामले में ईडी ने सीएम चन्नी के रिश्तेदार के घर मोहाली समेत अन्य ठिकानों पर रेड मारी थी। यहां से 3 करोड़ से ज्यादा नकदी बरामद की थी। इसके अलावा, अन्य ठिकानों से भी 7 करोड़ से ज्यादा रकम बरामद की थी। इस मामले को लेकर शुरुआत से ही आम आदमी पार्टी सीएम चन्नी पर हमलावर है। पहले दिन केजरीवाल ने कहा था कि चन्नी आम आदमी नहीं, बेईमान आदमी है। इसके बाद चन्नी ने जवाब दिया और कहा- केजरीवालजी जब तुम्हारे रिश्तेदार पर छापे पड़े थे तो उस समय तुम चीखे क्यों मार रहे थे?

केजरीवाल बोले- मेरे घर से तो 10 मफलर मिले थे
चन्नी के हमलावर होने पर केजरीवाल ने फिर घेराबंदी की और कहा- चन्नी साहिब, मोदीजी ने छापे मेरे रिश्तेदारों पर नहीं, मुझ पर छापे डाले थे, सिटिंग CM पर। उनको मेरे घर से केवल 10 मफलर मिले थे। आपकी तरह इतनी नकदी और इतनी गाड़ियां नहीं मिलीं मेरे घर। आपने तो 111 दिनों में कमाल ही कर दिया। इसके बाद केजरीवाल ने शुक्रवार को फिर कहा- हमारा सर्वे दिखा रहा है कि चन्नीजी चमकौर साहिब से हार रहे हैं। TV पर ED के अफसरों द्वारा इतनी मोटी मोटी नोटों की गड्डियाँ गिनते देख लोग सदमे में हैं।

केजरीवाल का डांस, राहुल गांधी ने आंखें दिखाईं, AAP ने CM Face भगवंत मान पर ‘मस्त कलंदर’ का वीडियो पोस्ट किया

Punjab Election 2022: CM चन्नी के भतीजे के ठिकाने से मिले करोड़ों रुपए, Kejriwal बोले-ये आम नहीं बेइमान आदमी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल