पंजाब में गौ हत्या का बड़ा मामला: 20 गाएं मरी मिलीं, सबके सिर धड़ से अलग, सिर्फ कंकाल दिख रहे थे

पंजाब के टांडा उड़मुड़ में गौ हत्या का बड़ा मामला सामने आया है। करीब  20 गायों  के धड़,  सिर और अंग मिले हैं। जैसे ही लोगों को यह जानकारी मिली तो हर कोई घटना स्थल की ओर भागा। गायों की हत्या से गुस्साएं  हिंदू संगठनों ने पठानकोट जम्मू हाईवे जाम कर दिया। 

अमृतसर. पंजाब के टांडा उड़मुड़ में गौ हत्या का बड़ा मामला सामने आया है। करीब  20 गायों  के धड़,  सिर और अंग मिले हैं। जैसे ही लोगों को यह जानकारी मिली तो हर कोई घटना स्थल की ओर भागा। गायों की हत्या से गुस्साएं  हिंदू संगठनों ने पठानकोट जम्मू हाईवे जाम कर दिया। प्रशासन के विश्वास के बाद लोगो ने रोड खाली तो कर दिया, लेकिन चेतावनी दी कि यदि उचित कार्यवाही न हुई तो वह दोबारा से हाइवे जाम कर देंगे। उन्होंने विधिवत  गायों के संस्कार की मांग की। जिसे प्रशासन ने मान लिया। इसके बाद गायों के संस्कार की तैयारी शुरू कर दी गई है। 

बजरंग दल ने मचाया हंगामा
 बजरंग दल के संदीप ने बताया की  उन्हे विरसा संभाल मंच के प्रांत महामंत्री का फोन आया की बड़ी संख्या में गायों की हत्या हुई है। यह पता चलते ही घटना की जानकारी  बजरंग दल के जिला संजोयक करण पासी को फोन से दी गई। फिर करण पासी ने अन्य संगठनों को भी फोन किया और सब मिलकर वहा पहुंचे।

Latest Videos

कई घंटे तक हाइवे रखा बंद
 संदीप ने बताया की मौके पर देखा तो किसी ने बहुत ही बेरहमी से गायों की हत्या की है। तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी गई।  लेकिन पुलिस मामले को लेकर संजीदा ही नहीं थी। पुलिस की ओर से करवाई नही की जा रही थी इसीलिए फिर जम्मू पठानकोट हाईवे को कुछ घंटे के लिए जाम कर दिया गया। जिसके बाद पुलिस की ओर से 295 का पर्चा दर्ज किया गया। जालंधर और फिरोजपुर की पुलिस के अधिकारी वहा पहुंचे थे। वही रेलवे पुलिस भी मौके पर मौजूद थी। 

मौके पर मौजूद पूरा जिला प्रशासन
मौके पर पहुंचे हिंदु संगठनों की और से इस घटना के संबंधी रोष जाहिर किया गया है। बताया जा रहा है कि इन गायों को जिस ट्रक में यहां लाया गया, उस ट्रक के पीछे आलू की बोरियां रखी गई थीं। इस जगह पर लाकर गायों का बेरहमी के साथ कत्ल कर दिया गया। बताया जा रहा है की इनमें कुछ बैल भी शामिल हैं। हिंदू संगठनों ने बताया की पास ही टोल प्लाजा है और पुलिस पर प्रेशर बनाया जा रहा है की सीसीटीवी फुटेज को देखा जाए।

सिर्फ कंकाल ही मिले, मांस तक उतार ले गए
 मौके पर डीएसपी टांडा राजकुमार, टांडा थाने के एसएचओ हरविंदर सिंह सहित जीआरपी के अधिकारी मौजूद हैं। डीएसपी राजकुमार ने बताया की  रेलवे फाटक के तकरीबन 200 मीटर अंदर गायों का शव पड़े हैं। जिनमे से मांस उतार लिया गया है।  शायद आरोपी इसीलिए छोड़ गए की कोई आ गया होगा। उन्होंने बताया की जीआरपी पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। टांडा पुलिस भी उनके साथ है। जहां से तकरीबन 600 मीटर की दूरी पर टोल प्लाजा है जहां के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जायेगा। फिलहाल गायों के संस्कार की तयारी की जा रही है। 

स्पॉट पर सैंकड़ों की संख्या में भीड़
इलाके में माहोल अभी भी वैसा ही है, ब्लॉक रोड को आश्वासन के बाद खोल दिया गया है लेकिन हिंदू संगठन अभी भी वही मौजूद है। आस पास सैकड़ों की सख्या में लोग खड़े है और गुस्सा जाहिर किया जा रहा है। मौके पर आम आदमी पार्टी के मौजूद एमएलए जसबीर सिंह राजा, पूर्व एमएलए संगत सिंह गिलजियां और बीएसपी नेता लखविंदर सिंह में भी लोगो के साथ धरना दिया और प्रशासन से करवाई के लिए बात की।

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा