स्वर्ण मंदिर में युवक ने तलवार उठाई तो वहीं दी मौत: उंगलियां तोड़ीं, कड़े से सिर फोड़ा..चश्मदीद ने बताई कहानी

अमृतसर के गोल्डन टेंपल (amritsar golden temple) से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां स्वर्ण मंदिर में गुरु ग्रंथ साहिब (guru granth sahib) की बेअदबी की कोशिश करने वाले युवक की हत्या कर दी गई। 

अमृतसर (पंजाब), अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में बेअदबी की कोशिश करने वाले शख्स की हत्या करने के बाद मामला गरमा गया है। एक तरफ जहां लोग आस्था से खिलवाड़ करने पर इस घटना को सही करार दे रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों ने पंजाब सरकार से पूरे मामले की जांच की मांग की है। वहीं इस घटना के वक्त मौके पर बाबा बलजिंदर सिंह वहीं मौजूद थे उन्होंने इस घटना की पूरी कहानी बताई है।

आस्था के खिलवाड़ पर मिली मौत की सजा
गोल्डन टेंपल के अंदर हुई हिंसा के प्रत्यक्षदर्शी बाबा बलजिंदर सिंह ने बताया कि यह पूरा मामला शनिवार शाम करीब 6 बजे का है। जहां   स्वर्ण मंदिर के अंदर कतार में लगे एक अज्ञात व्यक्ति ने रेलिंग से छलांग लगा दी। उसने गुरु ग्रंथ साहिब का अपमान करने की कोशिश की। देखते ही देखते उसने श्रीसाहिब की कृपाण (तलवार) उठा ली। गुरु ग्रंथ साहिब जी के सामने रखी तलवार को उठा लिया। आस्था के खिलवाड़ करने पर मौक पर मौजूद भीड़ ने युवक को पकड़ कर पीट दिया।

Latest Videos

उंगलियां तोड़ दीं गईं और सिर पर कड़े दे मारे
इस  घटना के बाद भीड़ ने उसे मदिंर कमेटी के लोगों को सौंप दिया। जिसके बाद उसे 50 नंबर कमरे में ले जाया गया। वहां उससे पूछताछ की। लेकिन उसने अपने बारे में कुछ भी बताने से मना कर दिया। कहने लगा कि उसे इस बारे में कुछ भी पता नहीं है। जब उससे सख्ती से पूछताछ की तो भी वो कुछ नहीं बोला। फिर गुस्से में लोगों ने उसकी उंगलियां तोड़ दीं गईं और सिर पर कड़े दे मारे। जिससे उसकी खोपड़ी से खून बहन लगा। देखते ही देखते वह जमीन पर गिर पड़ा। जहां कुछ ही देर में उसका पूरा शरीर  खून से लथपथ हो गया और फिर उसने वहीं पर दम तोड़ दिया।

लाइव चल रहा था पूरा कार्यक्रम
बलजिंदर सिंह ने बताया कि इस पापी जहां साहिब के दरबार में यह गुनाह किया था उसे वहीं पर मौत की सजा मिल गई। आरोपी ने उस समय यह बेअदबी की जब श्री साहिब का पाट टीवी पर लाइव चल रहा था। देखते ही देखते पता चलते मंदिर में भारी संख्या में लोग पहुंच गए और हंगामा करते हुए युवक को मारने पर उतारू हो चुके थे।

मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारी
इस पूरे मामले पर एसजीपीसी के कार्यकारी सदस्य भाई गुरप्रीत सिंह रंधावा ने कहा, 'श्री अमृतसर साहिब में दुर्भाग्यपूर्ण घटना की निंदा करता हूं, पंजाब सरकार को तुरंत जांच करनी चाहिए। वहीं इस पूरे मामले की जांच कर रहे अमृतसर के DCP परमिंदर सिंह भंडाल ने बताया कि मृतक युवक का शव सिविल अस्पताल भेज दिया गया है। मामले की बारीकी से पड़ताल हो रही है।

मनजिंदर सिरसा कही ये बात
इस घटना पर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGMC) के पूर्व प्रधान और बीजेपी नेता मनजिंदर सिरसा ने दुख जताते हुए कहा- हम SGPC को विश्वास दिलाते हैं भारत सरकार बेअदबी की साज़िश को बेनकाब करने के लिए पूरा सहयोग देगी। श्री दरबार साहिब में हुई बेअदबी घटना बाबत गृहमंत्री अमित शाह से बात हुई है। उन्होंने जांच का अश्वासन दिया है।

यह भी पढ़ें-गोल्डन टेंपल में युवक ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब का किया अपमान, तो लोगों ने वहीं पीट-पीटकर मार डाला

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts