मूसेवाला हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई: विदेश में बैठा लॉरेंस बिश्नोई का भांजा गिरफ्तार, भाई केन्या में ट्रैस

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड केस को लेकर विदेश में बैठे आरोपियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी बीच मूसेवाला हत्या के मास्टरमाइंड माने जा रहे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भांजे सचिन थापन को अजरबैजान में गिरफ्तार कर लिया गया है।

चंडीगढ़. पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल आरोपियों को लेकर धरपकड़ जारी है। अब पुलिस ने इस केस को लेकर विदेश में बैठे आरोपियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी बीच मूसेवाला हत्या के मास्टरमाइंड माने जा रहे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भांजे सचिन थापन को अजरबैजान में गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं पंजाब पुलिस ने केंद्रीय विदेश मंत्रालय के साथ मिलकर सचिन को भारत लाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। 

लॉरेंस का भाई और भांजा फर्जी पासपोर्ट पर भाग गए थे विदेश
मीडिया के मुताबिक, लॉरेंस का भाई अनमोल और भांजा सचिन दोनों ही मूसेवाला के हत्याकांड में शामिला हैं। ये दोनों मूसेवाला के कत्ल से पहले फर्जी पासपोर्ट पर भारत छोड़ विदेश भाग गए थे। सजिन अजरबैजान में जा छिपा था तो वहीं भाई की लोकेशन कीनिया में मिली है। जैसे ही दोनों की जानकारी पंजाब पुलिस को मिली तो उन्होंने विदेश मंत्रालय के साथ मिलकर सचिन को धर दबोचा। अब जल्द ही उसे भारत लाने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Latest Videos

सचिन ने दावा किया था कि उसने ही किया है मूसेवाला का मर्डर
पंजाब पुलिस ने केंद्रीय विदेश मंत्रालय के साथ मिलकर सचिन बिश्नोई को भारत लाने को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। अब जल्द ही वह पंजाब पुलिस की गिरफ्त में होगा। बता दें कि  मूसेवाला की हत्या के बाद सचिन ने सोशल मीडिया के जरिए दावा किया था कि उनसे ही सिंगर मूसेवाला का मर्डर करवाया है। जिसके बाद से पंजाब पुलिस इसकी तलाश में जुट गई थी। सचिन को पकड़ा गया, लेकिन लॉरेस का भाई अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। बताया जा रहा है कि उसके कीनिया में होने का शक है।

मूसेवाला की हत्या के बाद भाई और भांजे को लॉरेंस ने भेजा था विदेश
पंजाब पुलिस ने खुलासा किया था कि पंजाबी सिंगर मूसेवाला की हत्याकांड के असली मास्टरमांइड लॉरेंस और गोल्डी बराड़ के साथ सचिन थापन और अनमोल भी शामिल हैं। लॉरेंस ने ही मर्डर से पहले अनमोल और सचिन के पहले फर्जी पासपोर्ट बनवाए, इसके बाद दोनों को विदेश भेज दिया। दोनों नेपाल के रास्ते अजरबैजान गए। इसके बाद बाद 29 मई को मूसेवाला की हत्या कर दी गई।

यह भी पढ़ें-मूसेवाला के शूटर पुरानी हवेली में छिपे: तड़ातड़ गोलियों से सहमा अटारी गांव, देखिए एनकाउंटर के मौके की तस्वीरें
 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh