- Home
- States
- Punjab
- मूसेवाला के शूटर पुरानी हवेली में छिपे: तड़ातड़ गोलियों से सहमा अटारी गांव, देखिए एनकाउंटर के मौके की तस्वीरें
मूसेवाला के शूटर पुरानी हवेली में छिपे: तड़ातड़ गोलियों से सहमा अटारी गांव, देखिए एनकाउंटर के मौके की तस्वीरें
- FB
- TW
- Linkdin
पाकिस्तान की सीमा से सटी अटारी बॉर्डर के नजदीक बसे चिचा भनका गांव में में जिस तरह से गोलीबारी हुई उससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल पैदा हो गया। बताया जा रहा है कि शूयर इसी हवेली में छिपे थे। पुलिस ने दो शार्प शूटर जगरूप रूपा और मनप्रीत मन्नू को पुलिस ने मार गिराया है। जबकि कहा जा रहा था कि वहां पर अभी भी कई बदमाश छिपे हुए हैं। हालांकि ऐसा नहीं है।
मामले की जानकारी देते हुए अटारी एसएचओ सुखबीर सिंह ने बताया था यह दहशतगर्द हैं या फिर गैंगस्टर, इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है। इन सभी के पाकिस्तान भागने का शक था और इसीलिए ये बॉर्डर के पास ठहरे थे। पुलिस को इनकी सूचना मिली और इनको ढेर करने का प्लान बनाया था।
बता दें कि कई घंटों से जारी मुठभेड़ में 3 पुलिसकर्मी भी घायल बताए जा रहे हैं। दो स्थानीय लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। वहीं एक रिपोर्टिंग के दौरान एक पत्रकार भी घायल हुआ है।
एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स के मुताबिक, मारे गए दोनों शूटर जग्गू भगनपुरिया गैंग से ताल्लुक रखते हैं। मूसेवाला हत्याकांड के लिए भगनपुरिया ने इन निशानेबाजों को लॉरेंस बिश्नोई को मुहैया कराया था। दोनों पुलिस को पिछले कई दिन से चकमा दे रहे थे।
पंजाब पुलिस को सूचना मिली थी की मूसेवाला की हत्या करने वाले जगरूप रूपा और मनप्रीत मन्नू कुस्सा हत्या के बाद पंजाब में ही घूम रहे हैं। दोनों पिछले महीने तक तरनतारन के एक गांव में छिपे थे। दोनों को गैंगस्टर तूफान ने उन्हें अपने फार्म हाउस में छिपा रखा था।
बता दें कि शार्प शूटर मन्नू कुस्सा ,लॉरेंस और साथी जो कनाडा में बैठा हुआ उसके कारीबी है। 29 मई को मूसेवाला को मानसा के जवाहरके गांव में AK47 से पहली गोली मन्नू ने ही मारी थी।