
चंडीगढ़। पंजाब सरकार जुलाई में अभियान चलाकर सभी स्टूडेंट्स, कॉलेज-स्कूल टीचर्स, स्टॉफ का वैक्सीनेशन कराएगी। स्पेशल कैंप में उन सभी स्टूडेंट्स को वैक्सीन लगाया जाएगा जिनकी उम्र 18 साल या उससे अधिक है। राज्य सरकार कॉलेज और स्कूलों में स्पेशल कैंप लगाने जा रही है।
मुख्य सचिव ने जिला स्तर पर वीकली रिव्यू का दिया निर्देश
पंजाब की मुख्य सचिव विनी महाजन ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से राज्य व जिला स्तर पर एक टीम के गठन का आदेश दिया है। यह टीम कोविड पॉजिटिविटी डेटा का लगातार रिव्यू करेगी। महाजन ने प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को कोविड संबंधी हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए नोडल अफसर नियुक्त करने का आदेश दिया है।
यह भी पढ़ें:
टीएमसी ने सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता के खिलाफ खोला मोर्चा, राष्ट्रपति से की हटाने की मांग
प्रणव दा के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने किया टीएमसी ज्वाइन, बोले-ममता ही देश में बीजेपी को रोक सकती
भीमा कोरेगांव हिंसा के आरोपी स्टेन स्वामी का निधन, एनआईए ने किया था अरेस्ट, लगाया गया था यूएपीए
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।