
चंडीगढ़. शहर में एक मानवता को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी के बेटे ने एक महिला और उसके बच्चे को अपहरण अपने पिता के पैर चटवाए और उसके साथ जमकर मारपीट की।
मिन्नतें करने के बाद भी नहीं छोड़ा
दरअसल, हैरान कर देने वाला यह मामला चंडीगढ़ शहर में रविवार के दिन सामने आया है। जहां कर्मजीत कौर नाम की महिला ने एक प्रेस क्लब में पत्रकारों को अपने साथ हुई अभद्रता की बात बताई। महिला ने बताया कि वो 20 फरवरी के दिन अपने बेटे के साथ बाइक पर बैठकर जा रही थी। लेकिन हमारी बाइक रास्ते में ट्रैफिक पुलिस के कांस्टेबल दलजीत कुमार से टकरा गई। इसके बाद हमने पुलिसवाले से माफी मांगी, लेकिन उसने हमारे साथ मारपीट और गाली-गलौच किया।
पहले जमकर पीटा फिर पैर चटवाए
महिला ने कहा-शाम को फिर एक बार घर से बाहर बाइक से निकले तो पुलिसकर्मी के बेटे बेटे मंदीप एवं संदीप ने अपने दोस्तों को साथ हमको बीच रास्ते में रोक लिया। इसके बाद उन्होंने दोनों को जबरन अपनी कार में बैठाकर अपने पिता दलजीत कुमार के पास ले गए। जहां पर उन लोगों ने बेटे से पुलिसवाले के पिता के पैर चटवाए और जान से मारने की धमकी दी।
इंसाफ नहीं मिला तो धरना पर बैठ जाएगी
पीड़ित परिवार का कहना है कि घटना के चार दिन हो जाने के बाद भी पुलिस आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। महिला ने कहा अगर हमको न्याय नहीं मिला तो हम पूरे परिवार के साथ डीजीपी कार्यालय के आगे भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे।
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।