कुवांरे जेठ की नीयत भांप नहीं पाई बहू कि वो लंबे समय से उस पर नजरें गड़ाए बैठा है

पंजाब के जगराओं में अपनी शादी न होने से कुंठित एक शख्स अपनी ही बहू यानी छोटे भाई की पत्नी पर नीयत खराब कर बैठा। नतीजा, उसने लाडले भाई को रास्ते से हटा दिया।

जगराओं, पंजाब. दिल दहलाने वाली यह कहानी एक ऐसे शख्स से जुड़ी है, जो अपनी शादी न होने से कुंठित हो गया था। वो जब भी अपने छोटे भाई की पत्नी को देखता, तो उसकी नीयत खराब हो जाती। वो इसी षड्यंत्र में लगा रहता कि कैसे भाई को रास्ते से हटा दिया जाए और उसकी पत्नी से शादी कर ली जाए। एक दिन सचमुच उसने ऐसा कर दिया। यह और बात रही कि उसक जुर्म छुप नहीं सका। इस घटना से मृतक की पत्नी भी शॉक्ड है कि आखिर जेठ ऐसा कैसे कर सकता है..जबकि वो अपने भाई को बहुत प्यार करता था?

खूंखार कुत्तों के एरिया में ले गया था भाई को...
मामला रनधीरगढ़ गांव से जुड़ा हुआ है। आरोपी ने छोटे भाई की हत्या के बाद लाश को नष्ट करने उसे ऐसी जगह पर फेंक दिया था, जहां खूंखार कुत्ते घूमते हैं। मकसद था कि कुत्ते लाश को खा जाएंगे और पुलिस को सबूत नहीं मिलेंगे। थाना हठूर प्रभारी इंस्पेक्टर हरजिंदर सिंह ने बताया कि 22 साल के चरनजीत सिंह पुत्र जगसीर सिंह गांव में प्रदीप सिंह नामक किसान के खेतों में काम करता था। उसकी हत्या बड़े भाई यादविंदर सिंह उर्फ तरसेम सिंह ने की थी। वो छोटे भाई की पत्नी को अपना बनाना चाहता था। मृतक के एक अन्य बड़ा भाई गुरप्रीत भी है। इसकी भी शादी नहीं हुई है।

Latest Videos

29 जनवरी की है घटना...
पुलिस के मुताबिक, घटना 29 जनवरी की है। आरोपी यादविंदर सिंह अपने छोटे भाई चरनजीत सिंह को मोटरसाइकिल पर बैठाकर एक खेत पर ले गया था। वहां रास्ते में शराब खरीदी। फिर खेत पर जाकर दोनों ने शराब पी। चरनजीत को को यादविंदर सिंह ने ज्यादा शराब पिला दी। जब वो बेहोश हुआ, तो उसका गला दबा दिया। फिर ईंटों से उसका चेहरा बिगाड़ दिया। लाश को ऐसी जगह फेंक दिया, जहां खूंखार कुत्ते उसे खा जाएं। लेकिन अगले दिन किसी ने शव देख लिया और मामला सामने आ गया।

(नोट: खबर को प्रभावी ढंग से दिखाने के लिए पहला फोटो काल्पनिक इस्तेमाल किया गया है।)

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: साधुओं का डराने वाला अंदाज, गोद में रखा बेबी कंकाल ! #shorts #mahakumbh
LIVE🔴: दिल्ली विधान सभा के आम चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस | ECI
सन्यासियों का 'दिव्य' महाकुंभ में 'भव्य' प्रवेश, नागा साधुओं का डांस आप में भी भर देगा जोश #shorts
Delhi Election Schedule : एक ही चरण में होगा दिल्ली का चुनाव, तारीखों का हो गया ऐलान
महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों का धांसू डांस, दिन बना देगा वीडियो #shorts #mahakumbh2025