
मानसा। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की हत्या के मामले में पंजाब पुलिस ने एसआइटी का गठन कर दिया है। मूसेवाला की रविवार को सरेआम गोलियों से भून दिया गया था। अज्ञात हमलावरों ने मूसेवाला को कार में गोलियों से छलनी कर दिया। पंजाबी सिंगर एवं कांग्रेस नेता की सिक्योरिटी एक दिन पहले ही आम आदमी सरकार ने हटाई थी। वारदात मानसा जिले में स्थित गांव जवाहरके में हुई। हमले में मूसेवाला के 2 साथी गंभीर रूप से घायल हैं। बताया जा रहा है कि सिद्धू मूसेवाला अपने दो साथियों के साथ गाड़ी से कहीं जा रहे थे। इसी बीच, काले रंग की गाड़ी में आए हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं।
पंजाब के डीजीपी ने बताई हत्या की वजह
पंजाब पुलिस के डीजीपी वीके भावरा ने बताया कि सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर की गई हत्या के मामले में एसआईटी गठित कर दी गई है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देश पर आईजी रेंज को एसआईटी बनाने का आदेश दे दिया गया है। डीजीपी भावरा ने बताया कि मौके पर मिले कारतूस से प्रथम दृष्टया यह अनुमान लगाया जा रहा है कि तीन अलग अलग हथियारों का इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है लेकिन यह मामला आपसी रंजिश का लग रहा है।
पंजाब के मशहूर सिंगर थे सिद्धू मूसेवाला
सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) का पूरा नाम शुभदीप सिंह सिद्धू है। सिद्धू पंजाब के काफी लोकप्रिय सिंगर थे। सिद्धू मूसेवाला का जन्म 11 जून 1993 को हुआ था। सिद्धू मानसा जिले के मूसा गांव के रहने वाले हैं, इसलिए उनका नाम सिद्धू मूसेवाला पड़ गया। उन्होंने 2022 में हुए पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर मानसा से चुनाव लड़ा था। हालांकि, सिद्धू को आम आदमी पार्टी के विजय सिंगला ने 63 हजार से भी ज्यादा वोटों से हरा दिया था। सिद्धू मूसेवाला अपने गीतों में गन कल्चर को बढ़ावा देने के चलते पहले ही विवादों में रहे हैं।
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।