मूसेवाला के हत्यारे शार्प शूटर ढेर: सामने आई एनकाउंटर खत्म के बाद की पहली तस्वीर, सीढ़ियों पर यूं पड़ी लाश

पंजाब पुलिस का अटारी बॉर्डर के पास चीचा भकना गांव में 5 घंटे तक चला एनकाउंटर खत्म हो गया है। पुलिस नेमूसेवाला की हत्या करने वालों में शामिल दो आरोपियों को मार गिराया गया है। मरने वाले गैंगस्टर्स के नाम जगरूप सिंह रूपा और मनप्रीत मन्नू हैं। 

Arvind Raghuwanshi | Published : Jul 20, 2022 2:15 PM IST / Updated: Jul 20 2022, 07:55 PM IST

अमृतसर. पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर केस में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने अटारी बॉर्डर के पास चलाए एनकाउंटर में मूसेवाला की हत्या करने वालों में शामिल दो आरोपियों को मार गिराया गया है। मरने वाले गैंगस्टर्स के नाम जगरूप सिंह रूपा और मनप्रीत मन्नू हैं। बताया जा रहा है कि इस ऑपरेशन में 3 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सामने आई एनकाउंटर खत्म होने के बाद की पहली तस्वीर
दरअसल, एनकाउंटर खत्म होने के बाद की पहली तस्वीर भी सोशल मीडिया पर सामने आई है। जिसे पंजाब पुलिस ने शेयर किया है।। इस तस्वीर में सीढ़ियों पर एक शूटर जगरूप सिंह रूपा बैठा हुआ नजर आ रहा है, जो मर चुका है। जिसकी लाश एक दीवार के सटी दिखाई दे ही है। उसके शव के पास सेAK-47 और एक बैग भी पुलिस ने बरामद किया है।

Latest Videos

दोनों पाकिस्तान भागने की फिराक में थे
बता दें कि भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से 10 किलोमीटर दूर भकना गांव में  पंजाब पुलिस और  गैंगस्टर्स के बीच यह एनकाउंटर 5 घंटे तक चला। जो शाम होते-होते पूरा भी हो गया। पुलिस ने गोपनीय सूचना मिलने के बाद बुधवार सुबह से ही आरोपियों को मार गिराने की प्लानिंग बा ली थी। दोनों शूटर गांव की एक पुरानी हवेली में छिपे थे। ये दोनों शूटर अटारी के रास्ते पाकिस्तान भागने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने उनको ढेर कर दिया है।

पंजाब डीजीपी ने दी पूरे ऑपरेशन की जानकारी
पंजाब पुलिस के DGP ने अमृतसर में पूरे ऑपरेशन की जानकारी दी। ADGP प्रमोद बान बताया कि हम कुछ दिनों से सिद्धू मूसेवाला मर्डर के आरोपियों का पीछा कर रहे थे। हमारी टास्क फोर्स ने इन दोनों की मूवमेंट देखी थी। सीक्रेट इन्फॉर्मेशन के बाद एनकाउंटर में गैंगस्टर्स जगरूप सिंह रूपा और मनप्रीत सिंह को ढेर कर दिया। उनके पास से हमारी टीम ने AK-47 और एक पिस्टल बरामद की है। एडीजीपी ने बताया कि ये दोनों शूटर करोला कार में मौजूद थे, जो हत्याकांड के वक्त सिद्धू की थार के पीछे थी। इनमें से दो का आज एनकाउंटर हो गया।

29 मई को हुई थी सिद्धू मूसेवाला की  हत्या
बता दें कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को मनसा जिले में उनके गांव के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड के बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए कई गैंगस्टर को अरेस्ट किया था। 

यह भी पढ़ें-मूसेवाला के शूटर पुरानी हवेली में छिपे: तड़ातड़ गोलियों से सहमा अटारी गांव, देखिए एनकाउंटर के मौके की तस्वीरें

Share this article
click me!

Latest Videos

इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024