जेल में घुटने के दर्द से बेहाल हुए सिद्धू, डॉक्टर ने कहा- वजन कम कीजिए, सब ठीक हो जाएगा

Navjot Singh Sidhu in Patiala Jail कई बीमारियों से पीड़ित सिद्धू को इन दिनों घुटने में दर्द की शिकायत है। जेल का खाने से उनका वजन भी बढ़ गया है। डॉक्टर्स ने जांच के बाद सिद्धू को वजन कम करने की सलाह दी है।
 

Dheerendra Gopal | Published : Jul 16, 2022 12:13 PM IST

पटियाला। जेल में सजा काट रहे कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) घुटने के दर्द से परेशान हैं। काफी दर्द की वजह से सिद्धू को चलने फिरने तक में दिक्कतें हो रही हैं। सिद्धू जेल का खाना खाकर अपना वजन बढ़ा लिए हैं। डॉक्टर्स की सलाह है कि घुटने का दर्द वजन बढ़ने की वजह से है, वेट कम करते ही दर्द कम या गायब हो जाएगा। 1988 के रोड रेज में हुई मौत के मामले में पटियाला सेंट्रल जेल में एक साल की सजा काट रहे सिद्धू की जांच शनिवार को की गई। 

बैरक में फर्श पर सोते हैं सिद्धू

जेल सूत्रों ने बताया कि एक हड्डी रोग सर्जन ने जेल के अंदर क्रिकेटर से नेता बने सिद्धू की जांच की और उन्हें वजन कम करने की सलाह दी। उन्होंने आगे कहा कि सजायाफ्ता सिद्धू अपने बैरक में फर्श पर सोते हैं। लेकिन सुबह जब सोकर वह उठना चाहते हैं तो उनका उठना मुश्किल होता है। सूत्रों ने बताया कि सिद्धू को भी बिस्तर पर सोने की सलाह दी गई है न कि फर्श पर।

हार्ड बोर्ड बेड जेल प्रशासन ने उपलब्ध कराया

सूत्रों ने बताया कि जेल प्रशासन ने डॉक्टर की सलाह पर सिद्धू को हार्ड बोर्ड बेड उपलब्ध कराया है। 58 वर्षीय कांग्रेस नेता एम्बोलिज्म जैसी चिकित्सीय स्थितियों से पीड़ित हैं और उन्हें लीवर की बीमारी है। 2015 में, सिद्धू ने दिल्ली के एक अस्पताल में एक्यूट डीप वेन थ्रॉम्बोसिस (DVT) का भी इलाज कराया।

दलेर मेहंदी और सिद्धू एक ही बैरक में...

इस बीच पंजाबी गायक दलेर मेहंदी (Daler Mehndi) ने जेल में सिद्धू का बैरक नंबर 10 साझा किया। पटियाला की एक अदालत ने गुरुवार को 2003 के मानव तस्करी मामले में पंजाबी पॉप सिंगर की दो साल की सजा को बरकरार रखने के बाद मेहंदी को जेल भेज दिया था। अदालत ने 2003 के मानव तस्करी मामले में निचली अदालत के 2018 के आदेश के खिलाफ मेहंदी की अपील खारिज कर दी थी। वरिष्ठ अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया भी मादक पदार्थ के मामले में पटियाला सेंट्रल जेल में बंद हैं। मजीठिया और सिद्धू में राजनीतिक दुश्मनी काफी पहले से है। 

यह भी पढ़ें:

राष्ट्रपति चुनाव 2022: द्रौपदी मुर्मु के समर्थन में NDA के धुर विरोधी भी साथ, कौन कौन समर्थन में, देखें list

Monsoon Session: संसद में एंटी ट्रैफिकिंग बिल से सरकार की महिला व बच्चों की तस्करी के खिलाफ सबसे बड़ी स्ट्राइक

पूर्व सीएम सिद्धारमैया और इस महिला का वीडियो हुआ वायरल, क्यों कार के पीछे भागते हुए रुपयों की गड्डी उछाली?

राष्ट्रीय दलों के डोनेशन में बेतहाशा गिरावट, चंदा में 41.49% की कमी फिर भी कॉरपोरेट्स की पहली पसंद है BJP

Read more Articles on
Share this article
click me!