पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) का अंतिम संस्कार आज दोपहर 12 बजे होगा। अपने चहेते सिंगर के अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में फैंस शामिल होने वहां पहुंच गए हैं। भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ा दी है। जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं। बठिंडा IG पीके यादव और SSP जे. एलेनचेजियन मानसा SSP गौरव तूरा के साथ मानसा में ही डेरा डाले हुए हैं।
चंडीगढ़. मशहूर पंजाबी सिंगर और कांग्रेसी नेता सिद्धू मूसेवाला अब अंतिम सफर पर हैं। पोस्टमॉर्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। इस मौके पर प्रशंसकों की भारी भीड़ अपने चहेते स्टार की एक झलक देखने के लिए पहुंची हुई है। आज दोपहर 12 बजे मूसेवाला का अंतिम संस्कार होगा। इसी बीच डॉक्टरों ने पीएम रिपोर्ट के जो खुलासे किए हैं वह बेहद ही डरावने हैं।
24 गोलियां शरीर के पार-सिर की हड्डी में भी बुलेट
दरअसल, पांच डॉक्टरों के पैनल ने सोमवार रात को सिद्धू मूसेवाला के शव का पोस्टमॉर्टम किया। हालांकि अभी तक डॉक्टरों ने पीएम रिपोर्ट किसी को नहीं बताई है। लेकिन सूत्रों के हवाले से जो खबर सामने आई है उसके मुताबिक, बॉडी से करीब 24 गोलियां को निशान मिले हैं, जो आर-पार हो गई थीं। एक गोली खोपड़ी की हड्डी में फंसी थी। जिसे निकाला गया।
गोलियों से छलनी शरीर, सिर-फेफड़े और लीवर में धंसी गोली
जांच के मुताबिक, हमलावरों ने मूसेवाला पर करीब 30 राउंड फायर किए थे। जिसमें उनके सिर, पैर, छाती और पेट को बुरी तरह से गोलियों से छलनी किया गया था। बताया जाता है कि सिंगर की मौत उन तीन गोलियों से हुई है, जो एक सिर और बाएं फेफड़े व लीवर में लगीं। जिसके चलते उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं डॉक्टरों की पैनल ने शरीर से बहुत ज्यादा खून बहना भी मौत का एक कारण माना है।
हाईकोर्ट के सिटिंग जज करेंगे इस हत्याकांड की जांज
मीडिया में आई खबरों के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद विसरा के नमूने सुरक्षित रख लिए गए हैं। उनको आगे की जांच के लिए भेजे जाएंगे। वहीं कल तक मूसेवाला के परिजन मूसेवाला नहीं कराना चाहते थे, वह बिना पीएम के ही शव को लेने की जिद पर अड़े रहे। हालांकि पुलिस ने बहुत समझाया , तब कहीं जाकर बॉडी पीएम के लिए भेजी गई। वहीं मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने मांग की थी इस हत्याकांड की जांच हाईकोर्ट के जज की अगुवाई में कराई जाए और सीबीआई भी इसकी जांच करे। पंजाब सरकार ने आदेश दिया है कि अब मूसेवाला हत्याकांड की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज करेंगे। पंजाब के गृह सचिव अनुराग वर्मा ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार को पत्र लिख दिया है।
ये है वो खतरनाक गैंगस्टर जो सलमान खान को भी दे चुका है जान से मारने की धमकी, अब मूसेवाला की हत्या के आरोप
कौन है लॉरेंस बिश्नोई जिस पर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोप: हाई सिक्योरिटी जेल में है बंद,जानिए पूरी कुंडली