मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पुलिस के हाथ एक अहम सीसीटीवी हाथ लगा है। इस फुटेज में दो बदमाश दिखाई दे रहे हैं, माना जा रहा है कि यह दोनों युवक प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी में तेल डलवाते हुए CCTV कैमरे में कैद हुए हैं। यह वही बोलेरो बताई जा रही है,जो मूसेवाला की हत्या में इस्तेमाल की गई थी।
चंडीगढ़. पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या (Sidhu Moose Wala Murder) के मामले में पुलिस रोज कोई ना कोई खुलासा कर रही है। इसी बीच पुलिस को एक अहम सुराग हाथ लगा है। क्योंकि अब पुलिस को एक CCTV फुटेज मिला है, जिसमें दो गैंगस्टर दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि यह फुटेज पेट्रोल पंप के हैं, जहां ये बदमाश प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी में तेल डलवाते हुए नजर आ रहे हैं। माना जा रहा है कि वही बोलेरो है, जिसका इस्तेमाल सिद्धू मूसेवाला की हत्या के दौरान किया गया था। फिलहाल दोनों की तलाश की जा रही है।
दोनों हरियाणा के कुख्यात बदमाश हैं...
दरअसल, सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहे ये दोनों युवक जाने-माने गैंगस्टर हैं, जो कि सोनीपत के गांव गढ़ी सिसाना का कुख्यात बदमाश प्रियव्रत फौजी है, जबकि दूसरा गांव सेरसा का अंकित जाटी बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह दोनों हत्यावाले दिन फतेहाबाद के गांव बीसला के पेट्रोल पंप पर बोलरो गाड़ी में तेल डलवाने आए थे। पुलिस का मानना है कि ये वही बोलेरो है, जिसका इस्तेमाल सिद्धू मूसेवाला की हत्या के दौरान किया गया था।
मूसेवाला की हत्या से थोड़ी देर पहले का है ये सीसीटीवी
बता दें कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को लेकर पुलिस कई कड़ियां जोड़ रही है। पुलिस को शक है कि सीसीटीवी में दिखने वाले इन दोनों बदमाश ने ही मूसेवाला पर फायर किए होंगे। क्योंकि यह सीसीटीवी फुटेज मूसेवाला की हत्या से थोड़ी देर पहले के हैं। इसिलए पुलिस इनको अहम सुराग मान रही है। फुटेज के आधार पर दोनों की पहचान कर ली गई है। पंजाब पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी को लेकर सोनीपत में दबिश दी है। दोनों गैंगस्टरों की पूरी डिटेल निकलवाई जा रही है।
इस वजह से बोलेरे हत्याकांड में मानी जा रही अहम सबूत
मूसेवाला की हत्या से पहले उसकी रैकी की गई थी। रैकी करने वाले आरोपियों ने इसके लिए बोलेरो गाड़ी का इस्तेमाल किया था। इतना ही नहीं यह भी बताया जा रहा है कि सीसीटीवी में दिखने वाली बोलरे ही रैकी के समय इस्तेमाल की थी। वह इसलिए क्योंकि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के तार अब सोनीपत से जुड़ते दिखाई दे रही हैं। लॉरेंस गैंग काला जठेड़ी भी सोनीपत का ही है और फिलहाल लॉरेंस के साथ दिल्ली की तिहाड़ जेल बंद है। इस हिसाब से माना जा रहा है कि लॉरेंस के कहने पर काला जठेड़ी ने इन दोनों बदमाशों से कहकर हत्या को अंजाम दिलवाया हो। वहीं यह भी खबर सामने आई है कि फतेहाबाद से बीती रात पकड़े गए नसीब खान नाम का शख्स बोलेरो से इन लोगों को लेकर आया था।
इस तरह हुई थी मूसेवाला की हत्या
29 मई रविवार को मानसा के गांव जवाहरके में अज्ञात हमलावरों दिन दिहाड़े सिद्धू मूसेवाला पर अंधाधुंध गोलियां चलाई थीं। बताया जाता है कि इस दौरान करीब 30 राउंड फायर किए गए थे। जो उनके सिर-छाती और पेट के आरपार हो गई थीं। हमलावर 2 मिनटों में इस सारी घटना को अंजाम देने के बाद फ़रार हो गए। सिद्धू मूसेवाला पर हमले की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंश बिश्नोई और गोल्डी बराड़ ने ली है।
आंखों में आंसू और लड़खड़ाते कदम : भावुक कर देंगी मूसेवाला के पिता और बहन की तस्वीरें, जेहन में सिर्फ यादें
मुझे गलत मत समझना.. सिद्धू मूसेवाला की ये अंतिम पोस्ट हुई वायरल, अब तक करीब डेढ़ करोड़ लोगों ने देखी