मूसेवाला हत्याकांड में बड़ा खुलासा: लॉरेंस ने जेल में खाई थी मारने की कसम, कहा था-उसे जिंदा नहीं छोड़ूंगा

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल पिछले कई दिनों से लॉरेंस से मूसेवाला हत्या को लेकर पूछताछ कर रही थी। उसने खुलासा किया है कि उसने ही यह हत्या कराई है। इसके पीछे की वजह भी बताते हुए कहा कि मैंने अपने बचपन के दोस्त विक्की मिड्डूखेड़ा का बदला लिया है। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 9, 2022 9:28 AM IST

मनसा (पंजाब). पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) मर्डर केस में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। लेकिन गुरुवार को दिल्ली पुलिस ने जो खुलासा किया है वह काफी चौंकाने वाला है। पुलिस  जिस लॉरेंस बिश्नोई से लंबे समय से पूछताछ कर रही थी, वही इस कत्ल का मास्टरमाइंड है। उसने तिहाड़ जेल में बैठकर सिंगर की हत्या करने की साजिश रची थी। बता दें कि जिस वक्त विक्की मिड्डूखेड़ा की हत्या हुई तो उस दौरान लॉरेंसे जेल में रहकर कसम खाई ती वह मूसेवाला का मर्डर करेगा। इसी कसम को पूरा करने के लिए उसने फिर कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और सचिन थापन की मदद से उसे अंजाम भी दिया।

लॉरेंस ने मूसेवाला की हत्या कर बचपन के दोस्त का लिया बदला
दरअसल, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल पिछले कई दिनों से लॉरेंस से मूसेवाला हत्या को लेकर पूछताछ कर रही थी। बुधवार शाम उसने खुलासा किया है कि उसने ही यह हत्या कराई है। इसके पीछे की वजह भी बताते हुए कहा कि मैंने अपने बचपन के दोस्त विक्की मिड्डूखेड़ा का बदला लिया है। फिहलाल लॉरेंस दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के पास रिमांड पर है। अब पंजाब पुलिस भी मूसेवाला हत्याकांड में लॉरेंस से पूछताछ करना चाहती है।

Latest Videos

मूसेवाला को मारने के लिए यहां से आए थे हथियार
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि मूसेवाला को मारने कि लिए जो हथियार लाए गए थे। वह शार्प शूटर्स को मॉडर्न हथियार अमृतसर से मुहैया कराए गए थे। जिसको लेकर पंजाब पुलिस ने एक केशव नाम के युवक को गिरफ्तार किया है। जिससे पूछताछ जारी है। वहीं यह भी बात सामने आ रही है कि यह हथियार कहीं पाकिस्तान के जरिए ड्रोन से तो भारत नहीं पहुंचे हैं।

तिहाड़ जेल में रची गई थी पूरी साजिश
दिल्ली पुलिस का इस मामले को लेकर कहना है कि मूसेवाला की हत्या की तैयारी काफी पहले से की जा रही थी। एक रणनीति के तहत ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। इस मामले का मुख्य आरोपी लॉरेंस बिश्नोई है जिसने तिहाड़ जेल से यह पूरी साजिश रची। साथ ही अपने साथियों के साथ मिलकर इसको अंजाम दिया गया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही इस केस में और कई नाम सामने आएंगे। वहीं मूसेवाला हत्याकांड में जिन भी आरोपियों के नाम सामने आए हैं, उनमें से एक सिंगर का काफी करीबी बताया गया है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
चीन को चैन से सोने न देगा ये ड्रोन, , Joe Biden - PM Modi ने पक्की की डील
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?