मूसेवाला हत्याकांड में बड़ा खुलासा: लॉरेंस ने जेल में खाई थी मारने की कसम, कहा था-उसे जिंदा नहीं छोड़ूंगा

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल पिछले कई दिनों से लॉरेंस से मूसेवाला हत्या को लेकर पूछताछ कर रही थी। उसने खुलासा किया है कि उसने ही यह हत्या कराई है। इसके पीछे की वजह भी बताते हुए कहा कि मैंने अपने बचपन के दोस्त विक्की मिड्डूखेड़ा का बदला लिया है। 

मनसा (पंजाब). पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) मर्डर केस में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। लेकिन गुरुवार को दिल्ली पुलिस ने जो खुलासा किया है वह काफी चौंकाने वाला है। पुलिस  जिस लॉरेंस बिश्नोई से लंबे समय से पूछताछ कर रही थी, वही इस कत्ल का मास्टरमाइंड है। उसने तिहाड़ जेल में बैठकर सिंगर की हत्या करने की साजिश रची थी। बता दें कि जिस वक्त विक्की मिड्डूखेड़ा की हत्या हुई तो उस दौरान लॉरेंसे जेल में रहकर कसम खाई ती वह मूसेवाला का मर्डर करेगा। इसी कसम को पूरा करने के लिए उसने फिर कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और सचिन थापन की मदद से उसे अंजाम भी दिया।

लॉरेंस ने मूसेवाला की हत्या कर बचपन के दोस्त का लिया बदला
दरअसल, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल पिछले कई दिनों से लॉरेंस से मूसेवाला हत्या को लेकर पूछताछ कर रही थी। बुधवार शाम उसने खुलासा किया है कि उसने ही यह हत्या कराई है। इसके पीछे की वजह भी बताते हुए कहा कि मैंने अपने बचपन के दोस्त विक्की मिड्डूखेड़ा का बदला लिया है। फिहलाल लॉरेंस दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के पास रिमांड पर है। अब पंजाब पुलिस भी मूसेवाला हत्याकांड में लॉरेंस से पूछताछ करना चाहती है।

Latest Videos

मूसेवाला को मारने के लिए यहां से आए थे हथियार
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि मूसेवाला को मारने कि लिए जो हथियार लाए गए थे। वह शार्प शूटर्स को मॉडर्न हथियार अमृतसर से मुहैया कराए गए थे। जिसको लेकर पंजाब पुलिस ने एक केशव नाम के युवक को गिरफ्तार किया है। जिससे पूछताछ जारी है। वहीं यह भी बात सामने आ रही है कि यह हथियार कहीं पाकिस्तान के जरिए ड्रोन से तो भारत नहीं पहुंचे हैं।

तिहाड़ जेल में रची गई थी पूरी साजिश
दिल्ली पुलिस का इस मामले को लेकर कहना है कि मूसेवाला की हत्या की तैयारी काफी पहले से की जा रही थी। एक रणनीति के तहत ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। इस मामले का मुख्य आरोपी लॉरेंस बिश्नोई है जिसने तिहाड़ जेल से यह पूरी साजिश रची। साथ ही अपने साथियों के साथ मिलकर इसको अंजाम दिया गया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही इस केस में और कई नाम सामने आएंगे। वहीं मूसेवाला हत्याकांड में जिन भी आरोपियों के नाम सामने आए हैं, उनमें से एक सिंगर का काफी करीबी बताया गया है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Sanjay Singh: 'डूब गए देश के लोगों के लगभग साढ़े 5 लाख करोड़ रुपए' #Shorts