शहीद औरंगजेब के दोनों भाई उठाएंगे आतंकवाद के खिलाफ बंदूक

Published : Jul 23, 2019, 02:42 PM ISTUpdated : Jul 23, 2019, 03:01 PM IST
शहीद औरंगजेब के दोनों भाई उठाएंगे आतंकवाद के खिलाफ बंदूक

सार

औरंगजेब के भाई अब होंगे सेना में शामिल। पिछले साल आतंकवादियों ने भारतीय राइफलमैन औरंगजेब की हत्या कर दी थी। 


पंजाब: 44 राष्ट्रीय राइफल्स के राइफलमैन औरंगजेब ईद में घर जाने के लिए रास्ते में था, जब पिछले साल 14 जून को आतंकवादीयोें ने उसका अपहरण कर लिया गया था। राइफलमैन औरंगजेब की कोई खोज खबर न होने पर जब जम्मू कश्मीर पुलिस ने उसे ढूंढना शुरू किया तो उनको औरंगजेब का गोली से घायल शरीर मिला। वह मर चुका था। औरंगजेब ने देश के लिए कुर्बानी दे दी लेकिन उसके दोनों भाई अब उसकी विरासत को आगे बढ़ाएंगे। मोहम्मद शब्बीर सलानी और मोहम्मद तारिक पंजाब रेजिमेंट में शामिल होने के लिए ट्रेनिंग ले रहे हैं।

भाई के लिए जॉइन की आर्मी

 मोहम्मद शबीर ने कहा, "हम अपने देश के प्यार के लिए सेना में शामिल हुए हैं। दक्षिण कश्मीर  के आतंकवादियों ने पिछले साल 14 जून को हमारे भाई औरंगजेब की हत्या की थी। हम उनकी शहादत को बर्बाद नहीं होने देंगे।"
अपनी तैयारी के बारे में बात करते हुए मोहम्मद तारिक ने बताया, "हम सभी तरह कि परिक्षा के लिए योग्य हैं - लिखित, चिकित्सा और शारीरिक।"

 इनके पिता भी पूर्व सेना के जवान के रह चुके है। पिछले साल 3 फरवरी को जम्मू में पीएम मोदी के एक रैली के दौरान, बीजेपी में शामिल हुए थे।

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

62 साल की लंबी कानूनी लड़ाई के बाद 82 साल के बुजुर्ग ने आखिरकार जीता जमीन का केस
Ex Wife ने फोन नहीं उठाया तो युवक ने दी जान, जानें क्या है पूरा मामला...