कुत्तों के मुहं में फंसे बेटे को देख चीखती रहीं मां बेटी, मासूम के जबड़ा कान सिर से बह रहा था खून

खूंखार कुत्तों का एक दिल दहला देने वाला मामला पंजाब के खन्ना में सामने आया है। जहां चार साल के बच्चे को मां के सामने नोच-नोचकर मार डाला।

खन्ना (पंजाब). आवारा कुत्तों ने हर शहर में आतंक मचा रखा है। शायद ही कोई सड़क या गली हो जहां इनकी दहशत न हो। खूंखार कुत्तों का ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला पंजाब में सामने आया है। जहां एक  बच्चे को अपना शिकार बना डाला और नोच-नोचकर उसकी जान ले ली।  

मां-बेटी चीखती रहीं, लेकिन कुत्तों ने बच्चे को नहीं छोड़ा
दरअसल, कुत्तों का यह आंतक खन्ना शहर में दिखन को मिला है। जहां  26 जनवरी के दिन 4 साल का बच्चा बिराज अपने घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान वहां तीन आ गए और मासूम को घसीटते हुए ले जाने लगे। बेटे की चीख सुन मां और बेटी पहंची तो वह भी चीखती रहीं व उसे छुड़ाने की कोशिश करती रहीं। लेकिन उन्होंने मासूम को इतनी बुरी तरह से नोचा की उसके शरीर से मांस दिखने लगा। 

Latest Videos

जबड़ा, कान व मुंह, सिर से बह रहा था खून ही खून
किसी तरह लोगों ने बिराज को छुड़ाया और अस्पताल में भर्ती करया। लेकिन कुछ देर बाद ही बेटे ने मां गोद में दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे के शरीर पर 20 से ज्यादा गहरे जख्म थे। उसकी बॉडी से लगातार खून बह रहा था। बच्चे का जबड़ा, कान व मुंह, सिर बुरी तरह से नोचा हुआ था। हमने उसको बचाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं बच सका।

Share this article
click me!

Latest Videos

मोदी ने तोड़ा मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गर्वनेंस का MYTH-देखें क्या जवाब दिया
महाकुंभ 2025: देश की पहली ट्रांसजेंडर डेडलॉक आर्टिस्ट अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
विश्व में भारत की साख कैसे मजबूत हुई, मोदी ने बताया यह सब कैसे हुआ
कैसे थी PM मोदी की स्कूल लाइफः स्वीमिंग सीखा-कपड़ा धुला और...
Exclusive: HMPV Virus के लिए कौन सा टेस्ट करवाएं? जानें कैसे फैलता है यह