पत्नी की पुलिसवाली सहेली पर लट्टू हुआ पति, लेकिन नहीं मालूम था कि रास्ता मौत पर जाकर खत्म होगा

अमृतसर में पत्नी की सहेली के ब्लैकमेल से तंग आकर एक ज्वेलर ने फांसी लगाकर जान दे दी। पति की मौत से आहत पत्नी ने भी सुसाइड कर ली। आरोपी और मृतका गहरी सहेली थीं। इससे पुलिसवाली का उसके घर आना-जाना था। इसी बीच उसके मृतका के पति से प्रेम संबंध बन गए। लेकिन बाद में वो उसे ब्लैकमेल करने लगी।

 

अमृतसर, पंजाब. जिस पुलिसवाली को यह महिला अपनी पक्की सहेली समझती थी, उसने ही पूरे परिवार को बर्बाद कर दिया। यह मामला प्रेम संबंध बनाकर ब्लैकमेल करने से जुड़ा है। इससे डरे दम्पती ने सुसाइड कर लिया। आरोप है कि सब इंस्पेक्टर संदीप कौर की ब्लैकमेलिंग से डरकर ज्वेलर विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की की पत्नी सुखबीर कौर (40) ने शनिवार रात खुदकुशी कर ली। इससे करीब 11 घंटे पहले विक्की ने भी सुसाइड किया था। माना जा रहा है कि पति की मौत का सदमा पत्नी सहन नहीं कर सकी थी। सोमवार को दोनों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया।

Latest Videos


 साथ जॉब करते हुए बनी थीं सहेलियां

पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी महिला एसआई संदीप कौर और सुखवीर कुछ साल पहले किसी स्कूल में साथ में टीचर थीं। तब संदीप की नौकरी नहीं लगी थी। इसी दौरान उसने विक्की से अपनी नजदीकियां बढ़ा लीं। अब वो उसे ब्लैकमेल करने लगी थी। विक्की ने एक सुसाइड नोट छोड़ा। इसमें उल्लेख किया कि वो और संदीप कौर एक-दूसरे से प्यार करने लगे थे। लेकिन संदीप ने उसे ब्लैकमेल करके 18 लाख रुपए हड़प लिए। वो और पैसे मांग रही थी। मामला पुलिस में पहुंचते ही आरोपी महिला परिवार सहित गायब हो गई।

पति की मौत से सदमे में थी पत्नी
विक्की के पिता सविंदरजीत सिंह ने बताया कि बेटे की मौत के बाद से बहू सदमे में थी। पूरा परिवार उसे संभालने में लगा था, लेकिन वो सुसाइड कर लेगी, किसी ने सोचा नहीं था। शनिवार रात करीब 11 बजे सुखविंदर को नींद की दवा देकर सुलाया गया था। रात 12.30 बजे जब विक्की की बहन ने अपने छोटे भाई हरप्रीत को भाभी की तबीयत देखने कमरे में पहुंचाया, तब मालूम चला कि सुखवीर ने बेडशीट के सहारे फांसी लगा ली है। कपल की एक बेटी है, जो 10वीं में पढ़ती है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi: 'युद्ध में नहीं, बुद्ध में है भविष्य' #Shorts
महाकुंभ में साधुओं की अब तक की सबसे धांसू एंट्री, किसी फिल्म में नहीं होगी ऐसी क्लिप
1st टाइम देखें महाकुंभ 2025 में पेशवाई का विहंगम VIDEO, साधुओं का डांस
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !