
लुधियाना, पंजाब. महिलाओं को कमजोर समझकर उन पर हावी होने की कोशिश दो लुटेरों को भारी पड़ गई। मां-बेटी बाजार में खरीददारी करने आई थीं। इसी दौरान बाइक सवार लुटेरे वहां पहुंचे। एक लुटेरा बाइक से उतरा और महिला का पर्स छीनकर भागने लगा। इससे पहले कि वो बाइक पर बैठकर भाग पाता, महिला की बेटी ने फिल्मी स्टाइल में लपककर उसे दबोच लिया। इसके बाद लुटेरों की उसने जो पिटाई कि...उसे देखकर सब हैरान रह गए।
एक लुटेरा भाग निकला...
मामला सराभा नगर की किप्स मार्केट का है। बहादुर महिला शिव अरोड़ा अपनी मां भावना और बहन वानी के साथ किप्स मार्केट घूमने आई थीं। ये तीनों अपनी कार से रात करीब 7.30 बजे मार्केट पहुंचे। सबसे पहले मां कार से उतरी। इसी दौरान वहां बाइक से दो बदमाश पहुंचे। एक बदमाश बाइक से उतरकर उनके हाथ से पर्स लेकर भागा। लेकिन शिव ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद लोगों ने भी बदमाश की पिटाई की। फिर पुलिस को बुलाकर उसे सौंप दिया। थाना डिवीजन नंबर 5 पुलिस ने बताया कि बदमाश की पहचान सत नगर निवासी सचिन शर्मा के रूप में हुई है। उसका दूसरा साथी भाग निकला। शिव पक्खोवाल रोड ओमेक्स फ्लैट में रहती हैं।
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।