इश्क में इस तरह दीवानी हुई 20 साल की लड़की, नौकर से करने लगी प्यार-भैंस के तबेले में जाकर यूं किया प्रपोज

Published : Oct 01, 2022, 12:55 PM ISTUpdated : Oct 01, 2022, 01:09 PM IST
 इश्क में इस तरह दीवानी हुई 20 साल की लड़की, नौकर से करने लगी प्यार-भैंस के तबेले में जाकर यूं किया प्रपोज

सार

पाकिस्तान सीमा से लगे पंजाब प्रांत से एक सच्ची और अनोखी प्रेम कहानी सामने आई है। जहां एक 20 साल की लड़की अपने नौकर को दिल दे बैठी। एक नजर में प्यार हुआ और साथ जीने-मरने का वादा कर लिया। 

अमृतसर (पंजाब). कहते हैं सच्चा प्रेम अमीरी-गरीबी और जाति धर्म नहीं देखता है। वह कहीं भी और किसी से भी हो जाता है। हमने कई ऐसी बॉलीवुड फिल्मों में देखा है जहां, मालिक की लड़की का दिल नौकर पर आ जाता है। कुछ ऐसी ही आशिकी की एक कहानी पंजब से सामने आई है। जहां 20 साल की एक लड़की अपने घर में जानवरों की देखभाल करने वाले नौकर से प्यार करने लगी। इतना ही नहीं उसने नौकर को प्रपोज करते हुए जिंदगी भर साथ जीने मरने की खसमें खाते हुए शादी करने का फैसला कर लिया।

जब वो नौकर से मन ही मन करने लगी प्यार...
दरअसल, यह कहानी पंजाब की सीमा से लगे पाकिस्तान के पंजाब की रहने वाली मुस्कान की है। जिसने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर अपनी लव स्टोरी बताई है। उसने बताया कि उसे कब अपने घर में काम करने वाले 25 साल के आमिर से प्यार हो गया पता ही नहीं चला। आमिर मेरे घर में गाय-भैंस की देखभाल करता है।

भैंस के तबेले में जाकर नौकर को प्रपोज किया
मुस्कान ने बताया कि मैं आमिर को मन ही मन प्यार करने लगी थी। मुझे नहीं पता था कि वो मुझे पसंद करता है या नहीं। फिर एक दिन मैंने उसे भैंस के तबेले में जाकर प्रपोज किया। वह उस वक्त भैंसों को नहला रहा था। मेरा प्रपोजल सुनकर उसके होश उड़ गए। बोला-यह कैसे हो सकता है। आप मेरे मालिक की बेटी हैं और में नौकर, हमारा मेल जोल नहीं हो सकता। लेकिन मैंने आमिर को शाम तक का वक्त दिया और कहा मुझे हां में जवाब चाहिए।

'मुझे इतने प्यार करने वाली लड़की ने हमसफर बनाया...
दिनभर सोचने-समझने के बाद आमिर ने मुस्कान का प्रपोजल स्वीकार कर लिया। इसके बाद दोनों ने अपने-अपने घरवालों से बात की और शादी के लिए राजी किया। फिर दोनों ने निकाह कर लिया। वहीं मुस्कान ने बताया कि अब हमारे घर दूसरा नौकर जानवरों की देखरेख के लिए आ गया है। आमिर और में पति-पत्नी बन गए हैं। वहीं आमिर का कहना है कि मुस्कान को में अपनी जिंदगी में पाकर बहुत खुश हूं कि मुझे इतने प्यार करने वाली लड़की ने हमसफर बनाया है।

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

62 साल की लंबी कानूनी लड़ाई के बाद 82 साल के बुजुर्ग ने आखिरकार जीता जमीन का केस
Ex Wife ने फोन नहीं उठाया तो युवक ने दी जान, जानें क्या है पूरा मामला...