
चंडीगढ़, आए दिन एक्सीडेंट की खबरें सामने आ रही हैं। जिसमें मौके पर ही परिवार के परिवार खत्म हो जा रहे हैं। ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा चंडीगढ़ शहर में हुआ। जहां एक पिता-पुत्र की स्पाट पर दम तोड़ा दिया। जबकि हादसे की शिकार मां गंभीर रुप से जख्मी हो गई है।
घर पहंचने से पहले हो गई मौत
दरअसल, यह हादसा सोमवार रात चंडीगढ़ के सेक्टर-34 में हुआ। जहां एक युवक अपनी बाइक से मार्केट करके घर लौट रहा था। इसी दौरान उसकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पोल से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिता और पुत्र ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। वहीं महिला अभी जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है।
गुलाब जामुन कारोबारी था परिवार
दरअसल, गुलाब जामुन के कारोबारी प्रवीण अपनी पत्नी और छह साल के बेटे रोहन के साथ सेक्टर 29 स्थित अपने घर की ओर आ रहे थे। जैसी वह सेक्टर-34 के गुरुद्वारे के पास पहुंचे कि उनकी गाड़ी एक पोल से टक्करा गई। आसपास मौजूद लोगों ने उनको एंबुलेंस को कॉल कर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों न पिता-पुत्र का मृत घोषित कर दिया। जबकि महिला का इलाज जारी है।
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।