
मोगा/महासमुंद. ये दो अलग-अलग हादसे आपको अलर्ट करते हैं। आप चाहे पैदल जा रहे हों या गाड़ी चला रहे हों। सावधानी रखना बेहद जरूरी है। हालांकि कई बार हादसे दूसरों की गलतियों से भी हो जाते हैं। जैसा कि पंजाब के मोगा में हुआ। ये दो हादसे जिंदगी और मौत के बीच की दूरियां दिखाते हैं। इन दोनों हादसों में भी लापरवाही दिखाई दी। एक में ट्रक ड्राइवर काल बन गया, तो दूसरे में तेज रफ्तार कार और बेपरवाह जा रहा साइकिल सवार। एक हादसा पंजाब के मोगा में हुआ, तो दूसरा छत्तीसगढ़ के महासमुंद में। मोगा में मां की आंखों के सामने बेटी को ट्रक ने कुचल दिया, तो महासमुंद में एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई, जबकि महिला के परिवार के तीन लोग घायल हो गए।
मां की आंखों के सामने बेटी कुचली..
यह मामला शुक्रवार का है। 19 साल की किरणदीप अपनी मां के साथ काम पर निकली थी। बेटी आगे-आगे चल रही थी, जबकि मां पीछे-पीछे। ये दोनों गांव सिघांवाला स्थित भरावां के ढाबे के पीछे रहते थे। मां-बेटी सफाई कर्मचारी थीं। रास्ते में एक ट्रक खड़ा हुआ था। बेटी जैसे ही ट्रक को क्रॉस करने लगी, ड्राइवर ने उसे आगे बढ़ा दिया। ड्राइवर ने यह देखा ही नहीं कि मां-बेटी आगे से निकल रहे हैं। ट्रक बेटी के ऊपर चढ़ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं, मां ने भागकर खुद का बचाया। घटना के बाद ड्राइवर भाग गया। बताते हैं कि युवती के पिता की कुछ समय पहले ही मौत हुई थी। वो 6 बहने हैं। किरणदीप सबसे बड़ी थी। उसकी मां सर्बजीत कौर दूसरों के घरों में काम करती है। दूसरा हादसा महासमुंद में हुआ..
साइकिल सवार को बचाने में पलटी कार..
छत्तीसगढ़ के महासमुंद में साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में कार बेकाबू होकर 60 फीट नीचे खाई में जा गिरी। हादसे में एयरफोर्स ऑफिसर की पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, ऑफिसर सहित उनकी दो बेटियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे में साइकिल सवार की भी मौत हो गई। हादसा एनएच-53 में मुरइधोवा के पास हुआ। यह क्षेत्र पिथौरा थाना में आता है। एयरफोर्स अधिकारी अमरेश मोहंता पत्नी गीतांजलि और बेटी अमदिना और अर्चिता के साथ नागपुर से ओडिशा के केउझर जा रहे थे।
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।