रात में ठंड का इंतजाम करके सोया था परिवार, लेकिन एक चूक हुई और सुबह चाचा भतीजे की मौत

 पंजाब में एक परिवार ठंड से निपटने के लिए एक कमरे में अंगीठी जलाकर सोया था। ताकि उनको कुछ गर्मी आ सके। लेकिन सुबह तक चाचा-भतीजे मौत की हो चुकी थी।

पटियाला (पंजाब). देशभर में ठंड का कहर जारी। लोग इससे बचने के लिए तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं। पंजाब में भी एक परिवार इससे निपटने के लिए एक कमरे में अंगीठी जलाकर सोया था। ताकि उनको कुछ गर्मी आ सके। लेकिन सुबह तक चाचा-भतीजे मौत हो चुकी थी।

जरा सी लापरवाही से हुई चाचा-भतीजे की मौत
दरअसल, यह घटना पटियाला के राजपुरा इलाके में शनिवार रात हुई। जहां एक परिवार ने अंगीठी को कमरे में ले जाकर रख दिया और घर के चारों लोग आराम से सो गए। लेकिन कमरा चारों तरफ से बंद होने से अंगीठी का धुआं कहीं बाहर नहीं निकल पाया। धुएं के कारण दम घुटने से चाचा मोहम्मद अफरीदी और उसके भतीजे शाबाद की मौत हो गई। वहीं परिवार के बाकी के लोगों का इलाज जारी है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि उनको बंद कमरे में अंगीठी रखने वाली लापरवाही नहीं करनी चाहिए थी। 

Latest Videos

पूरा परिवार पड़ा था बेसुध
रविवार सुबह पड़ोसियों ने देखा कि घर से धुआं ही धुंआ निकल रहा है। लेकिन घर का कोई व्यक्ति नजर नहीं आ रहा।  लोगों ने जाकर उनके घर का दरवाजा खोला तो पूरा परिवार बेसुध पड़ा था। उन्होंने किसी तरह सभी को अस्पताल में भर्ती कराया। अफरीदी के बेटे सोनू और मोसीन बेसुध का उपचार चल रहा है। पुलिस ने धारा 174 की कार्यवाही की है।

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी