रात में ठंड का इंतजाम करके सोया था परिवार, लेकिन एक चूक हुई और सुबह चाचा भतीजे की मौत

 पंजाब में एक परिवार ठंड से निपटने के लिए एक कमरे में अंगीठी जलाकर सोया था। ताकि उनको कुछ गर्मी आ सके। लेकिन सुबह तक चाचा-भतीजे मौत की हो चुकी थी।

Asianet News Hindi | Published : Dec 30, 2019 10:10 AM IST / Updated: Dec 30 2019, 03:47 PM IST

पटियाला (पंजाब). देशभर में ठंड का कहर जारी। लोग इससे बचने के लिए तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं। पंजाब में भी एक परिवार इससे निपटने के लिए एक कमरे में अंगीठी जलाकर सोया था। ताकि उनको कुछ गर्मी आ सके। लेकिन सुबह तक चाचा-भतीजे मौत हो चुकी थी।

जरा सी लापरवाही से हुई चाचा-भतीजे की मौत
दरअसल, यह घटना पटियाला के राजपुरा इलाके में शनिवार रात हुई। जहां एक परिवार ने अंगीठी को कमरे में ले जाकर रख दिया और घर के चारों लोग आराम से सो गए। लेकिन कमरा चारों तरफ से बंद होने से अंगीठी का धुआं कहीं बाहर नहीं निकल पाया। धुएं के कारण दम घुटने से चाचा मोहम्मद अफरीदी और उसके भतीजे शाबाद की मौत हो गई। वहीं परिवार के बाकी के लोगों का इलाज जारी है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि उनको बंद कमरे में अंगीठी रखने वाली लापरवाही नहीं करनी चाहिए थी। 

Latest Videos

पूरा परिवार पड़ा था बेसुध
रविवार सुबह पड़ोसियों ने देखा कि घर से धुआं ही धुंआ निकल रहा है। लेकिन घर का कोई व्यक्ति नजर नहीं आ रहा।  लोगों ने जाकर उनके घर का दरवाजा खोला तो पूरा परिवार बेसुध पड़ा था। उन्होंने किसी तरह सभी को अस्पताल में भर्ती कराया। अफरीदी के बेटे सोनू और मोसीन बेसुध का उपचार चल रहा है। पुलिस ने धारा 174 की कार्यवाही की है।

Share this article
click me!

Latest Videos

टाटा ट्रस्ट को मिल गया एक नया चेयरमैन, जानें कौन हैं Noel Tata ?
पंचतत्व में विलीन हुए Ratan Tata, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
Ratan Tata से कितनी अलग Noel Tata की स्टाइल, क्या चीज बिल्कुल भी नहीं है पसंद
Ratan Tata Funeral: लड़खड़ाते कदम-नम आंखे...भाई को अंतिम विदाई दे रो पड़े जिमी टाटा
हरियाणा हार के बाद शांत नहीं बैठी कांग्रेस, लिया एक बड़ा फैसला । Haryana Election Result