इस TV सीरियल को देख लोगों ने जला दी दुकानें, शासन को लगानी पड़ी रोक, जानिए क्या है मामला

 पंजाब से लेकर हिमाचल तक टीवी ‘राम सिया के लव कुश’ का जमकर विरोध हो रहा है। वाल्मीक समाज के लोगों का कहना है कि इसकी वजह से हमारी धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं। इसलिए शासन ने दोनों राज्यों के कुछ हिस्सों में रोक लगा दी है।

शिमला (हिमाचल). एक टीवी सीरियल के प्रसारण पर प्रशासन ने कुछ जगह पर रोक लगा दी है। पंजाब से लेकर हिमाचल तक इस सीरियल का जमकर विरोध हो रहा है। वाल्मीक समाज के लोगों का कहना है कि इसकी वजह से हमारी धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं। 

दरअसल जिस सीरियल का विरोध हो रहा है उसका नाम है ‘राम सिया के लव कुश’। पंजाब से लेकर हिमाचल तक इसका जमकर विरोध हो रहा है। लोग दुकानें जला रहे हैं और सड़कों पर जाम लगाने के साथ नारेवाजी कर रहे हैं। इसके अलावा स्थानीय प्रशासन के खिलाफ भी लोग विरोध प्रर्दशन कर रहे हैं। शासन ने पंजाब के कुछ हिस्से जलांधर, होशियारपुर और फरीदकोट में इसका असर देखने को मिला रहा है। वहीं हिमाचल में मोहाली और कुल्लू में भी लोग इसका विरोध कर रहे हैं। जिसकी वजह से इन जगह पर प्रशासन ने रोक लगा दी है।

Latest Videos

ट्रेन और बस को भी रोका
अमृतसर में वाल्मीकि संगठनों ने सुबह अमृतसर से दिल्ली जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस को रोका। इसी के चलते यहां सभी दुकानें बंद रही। वाल्मीकि समाज के लोग बाइक के जरिए जगह-जगह जुलूस निकल रहे हैं। शहर में हर जगह ट्रैफिक जाम है। उन्होंने अमृतसर में चलने वाली मेट्रो बस सेवा को भी रोकने की कोशिश की

क्यों हो रहा है इसका विरोध
वाल्मीकि समुदाय के लोगों ने आरोप लगाया है कि इस टीवी सीरियल में भगवान वाल्मीकि के बारे में  गलत दिखाया जा रहा है। उनके बारें जो जानकारी बताई जा रही वह तोड़-मरोड़ कर दिखाई जा रही है। जिससे हमारी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। इससे पूरे वाल्मीक समाज की भावनाएं आहत हो रही हैं। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी ने Biden से क्यों की PM Modi की तुलना, कहा- हो गया ये प्रॉब्लम