भगवंत मान की शपथ ग्रहण के लिए 40 एकड़ में लगा गेहूं रौंदा, लोग बोले- आम आदमी का पैसा ऐसे बर्बाद करेंगे

पंजाब में आम आदमी पार्टी की बड़ी जीत के बाद अब भगवंत मान की सीएम पद की शपथ की तैयारियां चल रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मान के शपथ ग्रहण समारोह के लिए 40 एकड़ पर लगी गेहूं की फसल को रौंद दिया गया।

Asianet News Hindi | Published : Mar 14, 2022 1:17 PM IST

अमृतसर। पंजाब में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की बड़ी जीत के बाद अब भगवंत मान (Bhagwant Mann) की सीएम पद की शपथ की तैयारियां चल रही हैं। मान ने अमर शहीद भगत सिंह के गांव में शपथ ग्रहण समरोह का आयोजन करने की घोषणा की है। लेकिन अब इसे लेकर वह खुद सवालों के घेरे में आ गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मान के शपथ ग्रहण समारोह के लिए 40 एकड़ में लगी गेहूं की फसल को रौंद दिया गया। 

विकास भदौरिया नामक एक पत्रकार ने ट्विटर पर इसे लेकर कमेंट किया है। विकास ने एक अखबार में छपी खबर की कटिंग का फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'पंजाब में 40 एकड़ में किसानों की खून-पसीने की कमाई, गेहूं की खड़ी फसल को रौंद दिया गया। शपथ ग्रहण के लिए इस पर कार पार्किंग बनाई जा रही है।' इस खबर में बताया गया है कि खटकर कलां गांव में जहां मान के शपथ ग्रहण समारोह के लिए पार्किंग बनाई गई है, उस पूरी जगह पर गेहूं के खेत हैं। यहां तैयार फसल खड़ी थी तभी इस पर ट्रैक्टर चलाकर इसे रौंद दिया गया। नवांशहर के डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने भी इस बारे में नहीं सोचा।

Latest Videos

 

 

बताया जाता है कि किसानों को फसल के मुआवजे के तौर पर 46 हजार रुपए प्रति एकड़ दिए जाएंगे। पंजाब के मुख्य सचिव वेणु प्रसाद भी इस जगह का दौरा कर चुके हैं, लेकिन फसलों से लहलहाते खेतों को उजाड़ने को लेकर किसी का ध्यान नहीं गया। लोगों का कहना है कि आम आदमी होने का दावा करने वाले केजरीवाल के सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में आम आदमी का पैसा इस तरह से बर्बाद होगा, ये किसी ने नहीं सोचा था। 

यह भी पढ़ें- भगवंत मान की अपील- पंजाबी शपथ ग्रहण में खटकड़कलां कलां गांव आए, मगर महिलाओं और पुरुषों के लिए रखीं ये शर्तें

शपथ ग्रहण पर दो करोड़ का खर्च 
रविवार को मान ने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ अमृतसर में रोड शो किया था। बताया जाता है कि इसमें 61 लाख रुपए खर्च आया। शपथ ग्रहण समारोह में करीब 2 करोड़ रुपए खर्च आने वाला है। 40 एकड़ में पार्किंग के लिए गेहूं की फसल को रौंदा गया है। लोगों का कहना है कि यह सब आम आदमी का ही पैसा है। लोगों का कहना है कि खड़ी फसल को रौंदे बिना भी शपथ ग्रहण का आयोजन किया जा सकता था। किसानों को आप जो मुआवजा दे रहे हैं, वह भी आम आदमी के टैक्स से ही देंगे।

यह भी पढ़ें- पंजाब का मुख्यमंत्री बनने से पहले आज इस पद से इस्तीफा देंगे भगवंत मान, जानिए कैसा होगा शपथ ग्रहण,क्या है प्लान

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024