
मोहाली/शिमला. अगर आप देश ही नहीं विदेश में जब किसी से पूछेंगे कि भारत में डब्ल्यूडब्ल्यूई के किस रेसलर को जानते हैं। तो सभी की जुबान पर एक ही नाम होगा WWE दिग्गज द ग्रेट खली। जिनका नाम डब्ल्यूडब्ल्यूई में सबसे पहले आता है। द ग्रेट खली कुश्ती की दुनिया में जितने सक्रिय रहते हैं उससे कहीं ज्यादा वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। वह आए दिन अपनी दिनचर्या के वीडियो शेयर करते रहते हैं। इन दिनों उनका एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसकी वजह से वह चर्चा में आ गए हैं। तो कुछ उनके इस अंदाज को देखकर मजा भी ले रहे हैं।
एक लड़के का कर रहे यूनिक स्टाइल में हेयर कट
दरअसल, द ग्रेट खली यानि दलीप सिंह राणा ने अपने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है उसमें वह एक लड़के का यूनिक स्टाइल में हेयर कट करते हुए दिख रहे हैं। वह एक खेत किनारे पत्थर पर बैठे हुए हैं। जैसे कोई गांव का नाई किसी के बाल काट रहा हो। उनके इस अंदाज को देखते हुए यूजर ने सैंकड़ों कमेंट्स किए हैं। जिनको पढ़कर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
अजीबोगरीब कमेंट्स कर ले रहे फैंस उनका मजा
द ग्रेट खली के फैन्स उनके इस हेयर कट वाले वीडियो को देखकर उनका मजा ले रहे हैं। एक फैन ने लिखा-सर आप तो इस लड़को को पकड़कर उसका ब्रश बनाकर बाथरुण साफ कर दो। वहीं दसूरे ने लिखा-सर आप तो फूंक मार कर इस बच्चे को टकला कर दो। ऐसे सैंकड़ों लोग हैं जो इस तरह के कमेंट्स करके द ग्रेट खली के मजा ले रहे हैं।
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।