
बारां (राजस्थान). राज्य के बारां जिले के केलवाड़ इलाके में सोशल मीडिया पर कमेंट को लेकर दो कांग्रेसी गुटों में महाभारत हो गई। दोनों गुटों ने जमकर तांडव मचाया और एक-दूसरे को लाठी-डंडों से पीटा। महाभारत की पूरी शूटिंग पुलिस के सामने हुई लेकिन दोनों तरफ से एक्शन इतना जबरदस्त था कि कोई कुछ न कर सका। आधा दर्जन लोग घायल हैं। पुलिस ने दोनों गुटों की ओर से केस दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर छात्र संघ चुनाव को लेकर कुछ कमेंट हो रहा था। कुछ गलत टिप्पणी होने से एनएसयूआई के दो गुट आमने-सामने आ गए और बात मारपीट तक पहुंच गई। पुलिस ने अब तक 7 लोगों को पकड़ चुकी है। अन्य की तलाश जारी है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।