राजस्थान में बीते वर्ष हुए 22000 से ज्यादा सड़क हादसे, कहीं हैंग ओवर, तो कहीं ओवर स्पीड बनी मौत की वजह

Published : Jan 02, 2023, 04:24 PM IST
राजस्थान में बीते वर्ष हुए 22000 से ज्यादा सड़क हादसे, कहीं हैंग ओवर, तो कहीं ओवर स्पीड बनी मौत की वजह

सार

सरकार और परिवहन विभाग सड़क हादसों को रोकने के लिए भले ही लाख जतन कर ले लेकिन राजस्थान में होने वाले भीषण हादसों में कोई कमी नहीं आ रही है। बात करें बीते वर्ष की तो साल 2022 में राजस्थान में तकरीबन 22 हजार सड़क हादसे परिवहन विभाग की फाइलों में दर्ज हैं। 

जयपुर(Rajasthan). सरकार और परिवहन विभाग सड़क हादसों को रोकने के लिए भले ही लाख जतन कर ले लेकिन राजस्थान में होने वाले भीषण हादसों में कोई कमी नहीं आ रही है। बात करें बीते वर्ष की तो साल 2022 में राजस्थान में तकरीबन 22 हजार सड़क हादसे परिवहन विभाग की फाइलों में दर्ज हैं। इन हादसों में 10700 लोगों ने अपनी जान गंवाई है जबकि 20 हजार से अधिक लोग घायल हुए हैं। इसमें 20000 ऐसे लोग भी हैं जो हादसे का शिकार होकर अपने शरीर का कोई अंग खो चुके हैं। 

गौरतलब है कि परिवहन विभाग की फाइलों में दर्ज हादसों की सूची पर्याप्त नहीं है। परिवहन विभाग में साल भर में 22000 हादसों ली लिस्टिंग की गई है। लेकिन कई ऐसे भी हादसे हैं जिनके रिकॉर्ड विभाग के पास भी नहीं होंगे। ऐसे में देखा जाए तो साल भर में हादसों की इतनी संख्या जरूर हो जाएगी जिसे सुनने के बाद आपका दिल दहल जाएगा। सिर्फ हादसे ही नहीं इन हादसों में मरने वालों और घायल होकर अपने शरीर के अंगों को खोने वाले लोगों की भी काफी संख्या आंकड़ों में दर्ज नहीं होगी।

साल के पहले दिन ही हुआ भीषण एक्सीडेंट 
राजस्थान के सीकर जिले में बीती शाम भीषण हादसा हुआ। हादसा इतना जबरदस्त था कि एक दर्जन लोग काल के मुंह में चले गए। मरने वालों में 9 लोग जयपुर के सामोद जबकि तीन सीकर के सुंदरपुरा इलाके के हैं। इनमें कोई पति-पत्नी तो कोई भाई बहन है। बीती शाम करीब 3:30 बजे सीकर के पलसाना खंडेला मार्ग पर गोरिया मोड़ पर पहले तो पिकअप गाड़ी ने बाइक को टक्कर मारी। इसके बाद दोनों वाहन सामने से आ रहे एक बड़े ट्रक में जा घुसे। घटना में अरविंद,पूनम, निक्कू,गोलू, अजय,विजय रेखा अनुराधा बीरबल जानकी निक्कू मिताली सहित कुल 12 लोगों की मौत हुई। जबकि करीब 11 लोग ही घायल हो गए।

इसके एक दिन पहले भी हुआ था बड़ा एक्सीडेंट 
शनिवार देर रात करीब 11:00 बजे भी हनुमानगढ़ में बड़ा सडक हादसा हुआ था। यहां बिसरासर गांव गौशाला के नजदीक से होकर गुजरने के दौरान कार को ईटों से भरे हुए एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।  टक्कर इतनी तेज थी कि कार चकनाचूर हो गई। उसमें सवार लोगों को निकालने के लिए कार के कई हिस्सों को गैस कटर से काटना पड़ा। कार में चालक समेत कुल 6 लोग सवार थे, जिसमें से 5 की मौके पर ही मौत हो गई। 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची